Umaria में जंगली हाथी ने मचाया तांडव: वृद्धा समेत दो लोग घायल, काबू करने में मदद करेंगे बांधवगढ़ के तीन हाथी

सतना टाइम्स डॉट इन

मध्य प्रदेश के उमरिया में एक जंगली हाथी ने तांडव मचा दिया। गजराज ने एक वृद्ध महिला समेत दो लोगों को घायल कर दिया। गजराज के आतंक से पूरा गांव दहशत में है। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला बांधवगढ़ से तीमन हाथियों को लेकर वहां के लिए रवाना हो गया। उत्पात मचाने वाले हाथी को काबू में रखने के लिए यह तीन हाथी मदद करेंगे।

सतना टाइम्स डॉट इन

दरअसल मानपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बड़ारी में एक आतंकी जंगली हाथी की दस्तक से पूरा गांव खौफ में है। गजराज ने एक 52 वर्षीय वृद्ध महिला नान बाई सहित खेलला पनिका को गम्भीर रूप से किया घायल कर दिया।



जंगली हाथी को काबू में करने उमरिया के बांधवगढ़ से 03 हाथियों सहित 40 अधिकारी कर्मचारियों का दल रवाना हो गया। गौतम, लक्ष्मण सहित बांधवी हाथी वहां के लिए रवाना हो गए। बांधवगढ़ के सबसे अनुभवी हाथी गौतम के साथ तेजतर्रार हाथी लक्ष्मण और मादा हाथी इस ऑपरेशन में जुटेंगे। बता दें कि बांधवगढ़ में जंगली हाथियों पर ये विभागीय हाथी लगाम लगाकर रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here