teeth_whitening :अगर आपके दांत पीले हो गए हैं तो जरूर अपनाएं ये घरेलू पेस्ट, हीरे जैसे चमक जाएंगे आपके दांत

Image credit by Google
Image credit by Google

Home remedy : यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे.

Teeth Whitening tips : अगर आपके दांतों पर कुछ दीनों से पीली परत जमने लगी है तो फिर आपको शुरूआत में ही इसका इलाज कर लेना चाहिए. नहीं तो फिर दांतों पर वापस से सफेदी पाने के लिए मोटे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे. तो बिना देर किए जान लेते हैं उन असरदार नुस्खों के बारे में.


पीले दांत से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

– अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल (coconut oil) दांतो में कुछ देर लगाकर रखें. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. आप संतरे के छिलके (orange peel) को भी रात में दांतों पर मलें. इससे आपके मुंह की बदबू गायब होगी और दांत की गंदगी साफ हो जाएगी.

आप एक चम्मच नमक में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप तैयार पेस्ट की मदद से 3 दिन ब्रश करें. इस नुस्खे से काफी हद दांतों पर जमी पीली परत कम होगी.


इसे भी पढ़े – Shivling :इस शिवलिंग पर चढ़ाते ही दूध का रंग बदल जाता है, इसका रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है


– वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हेल्थ सुधरती है.

पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे

सफेद दांतों में जमने लगी है पीली परत तो आजमाएं ये घरेलू पेस्ट, मोतियों की तरह चमक उठेंगे Teeth
Image credit by google

Teeth Whitening tips : अगर आपके दांतों पर कुछ दीनों से पीली परत जमने लगी है तो फिर आपको शुरूआत में ही इसका इलाज कर लेना चाहिए. नहीं तो फिर दांतों पर वापस से सफेदी पाने के लिए मोटे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे. तो बिना देर किए जान लेते हैं उन असरदार नुस्खों के बारे में.

पीले दांत से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

– अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल (coconut oil) दांतो में कुछ देर लगाकर रखें. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. आप संतरे के छिलके (orange peel) को भी रात में दांतों पर मलें. इससे आपके मुंह की बदबू गायब होगी और दांत की गंदगी साफ हो जाएगी.

5j47s1n8
Image credit by google

– आप एक चम्मच नमक में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप तैयार पेस्ट की मदद से 3 दिन ब्रश करें. इस नुस्खे से काफी हद दांतों पर जमी पीली परत कम होगी.


इसे भी पढ़े – Gold Necklace Letest Design: सोने के नेकलेस के ये खूबसूरत डिजाइन बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती!


– वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हेल्थ सुधरती है.

v3asf7mg
Image credit by google

– पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे.

0bst9n2g
Image credit by google

– वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत असरदार होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए.

डिस्क्लेमर : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. satnatimes.in ईस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here