सतना।।सतना जिले में रामनगर विकास खंड में मार्कंडेय घाट के पास निर्माणाधीन हर घर नल से जल पहुंचाने सतना वाणसागर सामूहिक ग्रामीण परियोजना एवं दधीच टोला बाणसागर में निर्माणाधीन माइक्रो सिंचाई योजना का राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल और सांसद श्री गणेश सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया । दोनों प्रोजेक्ट पूर्ण होने के समय से काफी पीछे चल रहे हैं। उनकी तत्कालगति बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया।
जल जीवन मिशन के द्वारा हर घर नल से जल जिले के पांच विकासखंडों में पेयजल पहुंचाने की योजना 5 मार्च 2019 को स्वीकृत हुई थी ।इसे जनवरी 2021 में पूरा होना था किंतु अब नवंबर 2023 तक पूरा होगा। अभी तक इंटेक बेल का कार्य 80% पूरा हो चुका है। जो मार्च 2023 में पूरा होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट दिसंबर में पूरा हो जाएगा टनल की खुदाई जून 2023 तक पूरा हो जाएगा इस योजना में 292 टंकियों का निर्माण होना है जो अभी तक 90 बन चुकी हैं शेष जून 2023 में पूरी हो जाएंगी 1255 किलोमीटर में डीआई डालनी है जिसमें 886 का काम हो चुका है ।
396 किलोमीटर शेष है जो जून 2023 तक पूरा होगा एचडीपी पाइप 5945 किलोमीटर डाली जानी है जिसमें 4828 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है 1119 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है जिसका कार्य जून 2023 तक पूरा हो जाएगा। घरों में 2 लाख 51 हजार कनेक्शन करना है जो अभी तक 35726 घरों में कनेक्शन किए जा चुके शेष में कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़े – MP : चर्चा में मंत्री जी का जेल और अस्पताल का दौरा, जानिए क्या है पूरा मामला
मैहर के बदेरा और रामनगर में 25 मार्च तक हर घर में नल से जल चालू हो जाएगा।अमरपाटन में 49 हजार घरों में कनेक्शन देना है अभी तक 8 हजार घरों में कनेक्शन का काम पूरा हो चुका है।रामपुर में 74 हजार घरों में कनेक्शन देना है जो अभी तक 10 हजार कनेक्शन पूर्ण हो चुके हैं।मैहर में 52 हजार घरों में कनेक्शन देना है जो अभी तक 12 हजार कनेक्शन हो चुके है।उचेहरा में 44 हजार कनेक्शन देना है जो अभी तक 9500 कनेक्शन हो चुका है।
यह भी पढ़े – Satna News : 10 सालो से एक ही सेक्टर में पदस्थ उप यंत्रियों को जिला सीईओ ने किया इधर-उधर
रामनगर माइक्रो सिंचाई योजना के तहत 20 हजार हेक्टेयर में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने 306 करोड़ की लागत से क्रियान्वित की जा रही है। इसमें रामनगर में 15 हजार हेक्टेयर, मैहर विधानसभा क्षेत्र के बदेरा में 5 हजार हेक्टेयर में माइक्रो सिंचाई प्रस्तावित है यह योजना में 2017-18 में स्वीकृत हुई थी और 2020 में कार्य पूर्ण होना था। लेकिन अभी तक कार्य चल रहा है अभी तक एमएस पाइप 47 किलोमीटर, डीआई पाइप 46 किलोमीटर, एचडीपी पाइप 1650 किलोमीटर इस परियोजना को 25 मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।बैठक में सांसद गणेश सिंह को समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से रामखेलावन कोल जिला पंचायत अध्यक्ष,आशुतोष गुप्ता सूरज ,राम सुशील पटेल कालका पटेल, द्वारीकेंद्र सिंह बागरी, गोरेलाल पटेल ,एलएनटी कंपनी के महाप्रबंधक आदित्य एलेंगो, रामसुजान नट मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महेंद्र कुशवाहा, शिव शंकर पटेल, मनीष शुक्ला, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
बरगी नगर की मैहर,अमरपाटन रीवा, निर्माणाधीन कैनाल का निरीक्षण किया सांसद श्री गणेश सिंह।
सरलानगर सीमेंट फैक्ट्री के पीछे जो टनल बनाई जा रही हैं आज उसका निरीक्षण किया गया जो 27.50 किलोमीटर है 5.8 मीटर डाया की बनाई जा रही है यह मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगी।जिसमें रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 58 गांव की 15307 हेक्टेयर, अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के 99 गांव की 15087 हेक्टेयर, मैहर विधानसभा क्षेत्र के 63 गांव की 13264हैक्टेयर भूमि शामिल है।रीवा जिले की हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 8 गांव की 3000 हेक्टेयर भूमि जिसमे कुल 62 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।