Satna :विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान कल,16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

सतना, मध्यप्रदेश(जयदेव विश्वकर्मा)।। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही सतना जिला की 5 और मैहर जिला की 2 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 तक होगा। मतदान संबंधी तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 में ऐसे व्यक्ति, जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह इस निर्वाचन में अपना मतदान कर सकेंगे।

Image credit by social media
1950 मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि सतना और मैहर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1950 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 257, रैगांव में 259, सतना में 276, नागौद में 277, मैहर में 295, अमरपाटन में 279 एवं विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान में 307 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। इन मतदान केंद्रों में 1460 सामान्य और 490 मतदान केंद्र क्रिटिकल चिन्हित किये गये हैं।

इसे भी पढ़े – Satna News :चुनाव ड्यूटी में जबलपुर से सतना आए तीन पुलिस कर्मी निलबिंत, जाने वजह 

इनमें लगभग 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रो की वेब कास्टिंग होगी। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में पांच आदर्श मतदान केंद्र और पांच महिला बूथ के मान से कुल 35-35 विशेष मतदान केंद्र होंगे। प्रति विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को पीडब्ल्यूडी मतदान दलों का बूथ भी बनाया जाएगा। इन मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।

16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

विधानसभा निर्वाचन 2023 में सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 1950 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 91 हजार 204 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 83 हजार 119 पुरुष और 8 लाख 4 हजार 452 महिला मतदाता, 9 अन्य तथा 3624 सर्विस मतदाता शामिल हैं। जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाता की संख्या 17 हजार 964 और 80 प्लस वर्षीय मतदाताओं की संख्या 22 हजार 927 है।

Image credit by social media

मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 2 लाख 19 हजार 36, रैगांव में 2 लाख 20 हजार 303, सतना में 2 लाख 46 हजार 240, नागौद में 2 लाख 39 हजार 869, मैहर में 2 लाख 56 हजार 745, अमरपाटन में 2 लाख 45 हजार 61 एवं विधानसभा रामपुर बघेलान में 2 लाख 63 हजार 950 मतदाता हैं।

सातों विधानसभा क्षेत्र के लिये 124 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये 124 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के लिये 16, रैगांव के लिये 15, सतना के लिये 29, नागौद के लिये 14, मैहर के लिये 17, अमरपाटन के लिये 16 एवं रामपुर बघेलान के लिये 17 अभ्यर्थी शामिल हैं।

Exit mobile version