टेक्नोलॉजी।। इस साल वीवो की फ्लैगशिप में कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। फिर से कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। Vivo X80 सीरीज कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ था और अब बारी Vivo X90 सीरीज की आ चुकी है। मार्केट में Vivo X90 सीरीज के तीन मॉडल पेश किये जाएंगे, जिसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल है। स्मार्टफोन के लॉन्च की टाइम लाइन सामने आ चुकी है।
नई लीक के मुताबिक नवंबर में Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ की पेशकश कंपनी कर सकती है। हालांकि इससे पहले यह कहा गया था की Vivo X90 सीरीज दिसंबर में लॉन्च होगी। यह भी कहा जा रहा जा है इस नई सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 या मीडिया टेक डायमेनसीटी 9000+ चिपसेट मिल सकता है। वहीं इसकी डिजाइन काफी हद्द तक Vivo X80 तक मिलती-जुलती हो सकती है।
बता दें की कंपनी ने अब तक स्मार्टफोन की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है। लेकिन इसे अब तक कई प्रसिद्ध सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X90 Pro+ में सोनी IMX989 कैमरा 1 इंच आउटसोल और सेल्फ डिवेलप इमेजिंग चिप के साथ मिलेगा। उम्मीद है की कंपनी बहुत जल्द Vivo X90 सीरीज की घोषणा कर सकता है, क्योंकि स्मार्टफोन को अब तक कई सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर देखा जा चुका है।