नई दिल्ली, Yami Gautam Slams Anupama Chopra: विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिनेत्री यामी गौतम की सराहना की हैl दरअसल यामी गौतम की फिल्म दसवीं को लेकर मिले नेगेटिव रिव्यु पर प्रतिक्रिया दी थीl विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि यामी गौतम को किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं हैl यामी गौतम के फिल्म को नेगेटिव रिव्यु दिया गया था, जिसे उन्होंने बहुत ही असम्माननीय बताया थाl दसवीं में यामी गौतम के अलावा अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की भी अहम भूमिका थीl
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यामी गौतम के पक्ष में ट्वीट किया है
अब फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यामी गौतम के पक्ष में ट्वीट किया हैl विवेक अग्निहोत्री ने यामी गौतम की सराहना की कि उन्होंने पक्ष लिया और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा के लिए किसी से अप्रूवल लेने की आवश्यकता नहीं हैl यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने इसके पहले द कश्मीर फाइल्स की सराहना की थी और फिल्म का समर्थन भी किया थाl
अनुपमा चोपड़ा की अगुवाई वाली माफिया गिरोह से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है’
विवेक अग्निहोत्री ने अब यामी गौतम की सराहना की हैl उन्होंने लिखा, ‘ब्रावो यामी गौतम, अनुपमा चोपड़ा की अगुवाई वाली माफिया गिरोह से आपको अपनी प्रतिभा के लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं हैl’ यामी गौतम ने इसके पहले निशाना साधते हुए कहा था कि वह कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिजम स्वीकार करेंगे लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो उन्हें नीचा दिखाना चाहते हैंl दसवीं फिल्म नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज हुई हैl
अनुपमा चोपड़ा फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी है
वहीं द कश्मीर फाइल्स 2022 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित पर हुई हैl यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ढाई सौ करोड़ के करीब व्यापार कर चुकी हैl अभिषेक बच्चन ने भी द कश्मीर फाइल्स की सराहना की थी। अनुपमा चोपड़ा फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी हैl इसके अलावा वह फिल्म समीक्षा का भी काम करती हैंl उनपर पक्षपातपूर्ण कार्य करने का आरोप लगता रहा है।