सतना में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौतः गुरुपूर्णिमा पर भंडारे से लौटते वक्त पेड़ के नीचे खड़ी थीं; तीन घायल

सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र के गोवराव कला गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं सिद्धनाथ मंदिर में गुरुपूर्णिमा के भंडारे में शामिल होकर लौट रही थीं और बारिश के चलते पेड़ के नीचे खड़ी थीं।
शाम करीब 3:30 बजे मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर स्थित बरा के पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे 57 वर्षीय बूटी बाई प्रजापति पत्नी राम केठन प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिलाओं में आरती प्रजापति की हालत गंभीर बताई गई है। उसे निजी वाहन से उचेहरा अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो घायलों का इलाज परिजन अपने स्तर पर बिहटा गांव में करवा रहे हैं।
उंचेहरा अस्पताल में स्वीपर का पद रिक्त होने के कारण गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। इससे परिजन और पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अब पोस्टमॉर्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा।