विन्ध्य पीठ का हो निर्माण : मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी

सतना(Satna News)।।मैहर क्षेत्र के नादन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पूज्य संत श्री राजीव लोचन जी महाराज के मुखारबिंद से हो रहा है। आयोजन के दौरान विंधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने व्यासपीठ में बैठे श्री राजीव लोचन जी महाराज से विन्ध्य के पुनर्निर्माण में सहयोग किये जाने के साथ साथ चूंकि विन्ध्य भगवान श्री राम की तपोभूमि थी.

इसलिए विन्ध्य में विन्ध्य पीठ के निर्माण का आग्रह किया जिसपर श्री राजीव लोचन जी महाराज ने कहा कि मैं व्यासपीठ से इस बात की घोषणा करता हु कि 2023 में ही विन्ध्य के चित्रकूट में व्यासपीठ का निर्माण होगा। इसके लिए अग्रिम तैयारियां जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी।

चैनल को सब्सक्राइब कर हमारा सहयोग करे।

विधायक मैहर ने कहा कि विन्ध्य पुनर्निर्माण के प्रति एक एक विन्ध्य वासी को सचेत होने की आवश्यकता है हमे अपनो का भविष्य सुनिश्चित करना है तो विन्ध्य की लड़ाई का बृहद आगाज करना होगा।

Exit mobile version