सतना।।सम्मान जनक वेतनमान और संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम रोजगार सहायकों ने विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी को याचना पत्र सौंपा है। रोजगार सहायकों ने सौपे पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश में रोजगार सहायक अल्प वेतनमान 9000 रु में
शासन की लगभग 52 योजनाओ का कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहा है। अत्यधिक कार्य के कारण वर्तमान ग्राम रोजगार सहायक शारीरिक,आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित है। करोना काल से लेकर आज तक कार्य करते हुए लगभग 25 ग्राम रोजगार सहायक और माह फरवरी में 5 साथियो की अकाल मृत्यु हो गयी लेकिन आजतक न तो सरकार से कोई आर्थिक सहायता प्राप्त हुई और न ही परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति का कोई प्रावधान किया गया। इन तमाम ज्वलंत मुद्दों का मांग पत्र विधायक मैहर को सौपा जिसपर विधायक ने कहा कि आप सभी की मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है विधानसभा में प्रश्न भी लगाए गए है और दुबारा पुनः मुख्यमंत्री जी के सामने आप सभी के पत्र को रखते हुए आप सभी की समस्याओं से अवगत करा निदान किये जाने का समुचित प्रयास किया जाएगा।