एकेएस के समाज विज्ञान व मानविकी संकाय में विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन

सतना,मध्यप्रदेश।।एकेएस विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान व मानविकी संकाय में आज दिनाँक 6 सिंतबर को सेंट्रल हॉल में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी को दीप प्रज्ज्वलन व सस्वर मंत्रोच्चार के साथ हुई। विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी ने स्वागत परिचय व डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने बी डिज़ाइन से परिचित कराया ।

आज के कार्यक्रम में डॉ बिपिन बिहारी ब्यौहार पूर्व चेयरमैन एमपीपीएससी , मुख्य अतिथि , डायरेक्टर अमित कुमार सोनी , कुलगुरु प्रो बी ए चोपड़े , प्रति कुलगुरु डॉ आर एस त्रिपाठी, प्रति कुलपति विकास डॉ हर्षवर्धन , डॉ एल एन शर्मा , विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी,

डॉ अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बिपिन बिहारी ब्योहार ने अपनी जीवन यात्रा व अनुभवों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया ।डायरेक्टर अमित कुमार सोनी जी ने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व से परिचित कराया । डॉ आर एस त्रिपाठी ने कड़ी मेहनत के महत्व से परिचित कराया ।योग विभाग से डॉ गणेश गुप्ता ने योग विभाग का परिचय दिया ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में विश्वविद्यालय के विभाग एनसीसी ,एनएसएस,यूसीसी , छात्रवृत्ति , कल्चरल डायरेक्टरेट, स्किल विभाग के विषय में नवप्रवेशितों को परिचय दिया गया ।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा।



कार्यक्रम का संचालन डॉ ऊषा द्विवेदी ने किया व आभार गौरव सिंह ने किया ।आज के इस कार्यक्रम में फैकल्टी डॉ पुष्पा सोनी , लेफ्टिनेंट प्राची सिंह , डॉ उदयभान सिंह, अश्विनी कुमार ओमरे , साक्षी केसरवानी , चुमन यादव, रेणु शुक्ला, ईसा यादव सुनील पांडेय, आकांक्षा धनवानी , निशा त्रिपाठी की उपस्थिति सराहनीय रही।कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के चेयरमैन इंजी अनंत कुमार सोनी ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में एनसीसी व यूसीसी के कैडेट्स ने सहयोग प्रदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here