मैहर रेलवे स्टेशन पर जान बचाने का Video:चलती ट्रेन से गिरा यात्री; आरपीएफ जवान ने बचाई जान

सतना।। मामला है सतना जिले के मैहर रेलवे स्टेशन का जहा दिनांक 17.12.2022 को मैहर स्टेशन ड्यूटी पर 8/16 बजे की ड्यूटी के दौरान तैनात आरक्षक भागुराम ने गाड़ी संख्या 12150 दानापुर एक्सप्रेस के समय 08.35 बजे प्लेटफॉर्म नम्बर 02 से रवाना होने के दौरान देखा कि एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास करते समय फिसलकर प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच मे गिर गया।

जिसे ड्यूटी पर तैनात आरक्षक भागू राम ने तुरंत तत्परता के साथ दौड़कर गिरे यात्री को बाहर निकाला एव यात्री की जान बचाई। पता करने पर ज्ञात हुआ कि यात्री बुद्धिनाथ दुबे पिता श्री रंगनाथ जी उम्र 45 वर्ष निवासी धनापुर पोस्ट राधास्वामी धाम थाना गोपीगंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो गाड़ी संख्या 12150 दानापुर एक्सप्रेस में मिर्जापुर से पुणे की यात्रा का कर रहा था। जो मैहर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था । उक्त घटना स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here