Video : जेब मे रखे मोबाइल में अचानक लगी आग, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

मैहर। जेब मे रखे मोबाइल में अचानक लगी आग, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने
Photo credit by satna times

Video : मध्य प्रदेश के मैहर जिले (maihar district) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की सुबह एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अपने आप जलने लगा। गर्माहट महसूस होने पर युवक ने उसे जेब से निकाल सड़क पर फेंका तो उसके अंदर से धुआं निकल रहा था।

मैहर। जेब मे रखे मोबाइल में अचानक लगी आग, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने
Photo credit by satna times

गनीमत हुई कि मोबाइल फोन (mobile phone) में कोई विस्फोट नहीं हुआ, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना ताला थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर की है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। याद रहे, गत दिनों जिले में एक मोबाइल में विस्फोट होने से दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

पीड़ित मुकुंदपुर(mukundpur) निवासी सत्यनारायण गुप्ता(satyanarayan gupta) ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह-सुबह जब मोटरसाइकिल(motorcycle) को बाहर निकल रहा था उसी समय अचानक से जेब में डाले मोबाइल से धुआं निकलने लगा। मोबाइल को बाहर निकाल करके फेंक दिया, जिससे हाथ की उंगली क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य के मुकुंदपुर ले जाया गया। इस पूरे घटना का सीसीटीवी(cctv) फुटेज भी सामने आया है।

यहां देखे वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C6i7oFxv5fM/?igsh=YjVwb3plcnl3NTZy

मैहर जिले से बीते दिनों ऐसा ही मामला एक और आया था। इसमें दो बच्ची बुरी तरह झुलस गए थे। बताया गया था कि मोबाइल की बैटरी निकाल कर क्लिप चार्जर में चार्ज लगाते समय अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गई थी। इसके बाद दोनों मासूमों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बच्चे के हाथ और चेहरे पर चोट आई, जबकि दूसरे दूसरे बच्चे के एक हाथ का अंगूठा ही उखड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here