चंदौली में पुलिस अधीक्षक आवास के पास हौसला बुलंद चोरों ने हार्डवेयर के दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में रखे नगदी समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ फेर दिया। चोरी के बाद चोरों ने जमकर ठुमके लगाए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। भुक्तभोगी सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर सामान बिखरा देख सन्न रह गया। उसने तत्काल पुलिस को घटना से अवगत कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी की घटना कैद थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव निवासी विवेक सिंह की पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में हार्डवेयर की दुकान है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए। आधी रात के बाद हौसला बुलंद चोर ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए।
चोरों ने गल्ले में रखे 6 हजार रुपये नगदी व हजारों के समान चुरा लिए। चोरी की घटना बकाएदे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। सुबह दुकान खोलने भुक्तभोगी पहुंचा तो उसे पता चला। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई। चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने घटना की खुलासा करने की पुलिस से मांग की है। पुलिस पर सवाल भी उठाया कि व खुलासा क्यों नहीं कर रही है।