UP News :पैसों की जगह 25 किलो टमाटर अज्ञात चोरो ने किये पार, पीड़ित ने पुलिस से कहा- क्या बाउंसर रखूं?

Image credit by satna times

Tomatoes :उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही है और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में चोरों की नजर अब टमाटर पर है। बीती रात नवीन सब्जी मंडी में चोरों ने एक आढ़ती की दुकान से एक क्रेट टमाटर, आलू की बोरी और कांटा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, टमाटर और आलू चोरी की वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी और चोर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Image credit by satna times

12 हजार की सब्जी हुई चोरी

मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में लखनऊ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर का है। यहां थोक सब्जी का व्यापार होता है। यहां से शहर क्षेत्र की सब्जी मंडियों के अलावा जिले की अन्य मंडियों के भी व्यापारी सब्जी खरीदकर ले जाते हैं। बीती रात चोरों ने राजाराम की दुकान से एक क्रेट टमाटर जिसमें करीब 25 किलो टमाटर भरा हुआ था के अलावा एक बोरी आलू, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह आढ़त मालिक राजाराम ने जब आढ़त खोली तो उसे चोरी की घटना का पता चला। राजाराम ने बताया कि चोर करीब 12 हजार की सब्जी और अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। राजाराम ने कहा कि चोरी के बाद लगता है कि उसे भी बाउंसर रखने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़े – Sahara Refund Portal :अमित शाह ने लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल, आवेदन के इतने दिन बाद खाते में आएंगे पैसे

टमाटर और आलू की चोरी से मंडी में हड़कंप
बता दें कि इन दिनों टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। थोक में जहां 120 से 130 तक टमाटर बिक रहा है तो वहीं फुटकर बिक्री 150 प्रति किलो तक हो रही है। यह मंडी सुबह 10 बजे तक चालू रहती है और फिर बन्द हो जाती है। ऐसे में जो व्यापारी टमाटर रखते हैं वह अपनी आढ़त में ही रहते हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी को वे टैक्स देते हैं लेकिन इसके बाद भी सुरक्षा का कोई प्रबंध मंडी प्रशासन नहीं करता है जिसके कारण आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। फिलहाल मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी की बात सामने आई है हालांकि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here