Satna में अनोखी शादी, विक्रम की शादी में पुलिस बनी बाराती,देखे Video

सतना। कोई अपनी शादी के ठीक एक दिन पहले जेल चला जाए तो क्या होगा? हो सकता है कि उसकी शादी कैंसिल हो जाए या फिर तारीख आगे बढ़ा दी जाए। लेकिनए सतना में ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक आरोपी के जेल जाने के अगले दिन उसकी शादी पहले से तय समय और विधि विधान से हुई। कैदी की इस अनोखी शादी में पुलिसवाले भी बाराती बने जो उसे अपनी कस्टडी में विवाह सम्पन्न कराने ले गए थे। पुलिस अभिरक्षा में ही विवाह समारोह की सभी रस्मों को पूरा किया गया। जिले का ये अपनी तरह का पहला और अनोखा मामला सामने आया है।

Satna : सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी की शादी, पुलिस बनी बाराती
Photo by satna times
शहर के कोलगवां थाना इलाके के संतनगर निवासी विक्रम चौधरी और उसके पिता ददन चौधरी को 15 मई को आबकारी एक्ट के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में सेंट्रल जेल भेजा गया था । विक्रम की शादी 16 मई को पहले से तय थी। मैहर तहसील के भेड़ा गांव के पास करुआ में बारात जानी थी। कैदी विक्रम ने तय तारीख पर ही अपनी शादी करने की ठानी और इसके लिए न्यायालय में दरख्वास्त दी। उसने अपनी शादी के लिए आवेदन दिया और तय प्रक्रिया के तहत उसका आवेदन स्वीकार भी हुआ। पुलिस ने बताया कि विक्रम की शादी तय रीति रिवाज से करवाने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया है। न्यायालय के आदेश पर विक्रम को लाया गया है। न्यायालय के आदेश के तहत विक्रम को सुबह 6 से 7 बजे के बीच दाखिल करवा दिया जाएगा।
satna: सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी की शादी, पुलिस बनी बाराती
Photo by satna times
शादी के दो दिन पहले हुआ गिरफ्तारकोलगवां थाना पुलिस ने विक्रम चौधरी और उसके पिता ददन चौधरी को 14 मई की रात उनके घर संत नगर घूरडांग से गिरफ्तार किया था। इन दोनों के पास से 63 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। दोनों को अगले दिन जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तारी के पहले ही विक्रम की शादी तय हो चुकी थी।

https://www.instagram.com/reel/CsVXFDpIuh-/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

शादी के बाद वापस पहुंचा जेल

न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद पुलिस वाहन से विक्रम को पुलिस अभिरक्षा में विवाह के लिए ले जाया गया। पुलिस की निगरानी में पूरी रीति रिवाज से शादी संपन्न करवाई गई। विवाह की रस्म संपन्न होने के बाद विदाई का कार्यक्रम हुआ। दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ अपने घर पहुंचा। इसके बाद पुलिस उसे वापस जेल ले गई। बताया जा रहा है कि विक्रम बड़े पैमाने पर शराब का अवैध काराेबार करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here