Ujjain News : मध्य प्रदेश में आए दिन लोकायुक्त (lokayukt) की टीम सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार करती है, बावजूद इसके प्रदेश में रिश्वतखोरी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां पीएचई की अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा (assistant engineer nidhi mishra) को 60 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नल जल योजना के भुगतान के लिए मांगे थे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा ने फरयादी से नल जल योजना के तहत ठेकेदार के 10 लाख के भुगतान के लिए रूपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले में छानबीन के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी इंजीनियर निधि मिश्रा को घूस लेते पकड़ा। फ़िलहाल अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।