Singrauli News :दो बाइक चोर पकड़ाएं एक फरार, चोरी की बाइक भी बरामद , पुलिस ने की कार्रवाई

सिंगरौली 19 जुलाई। बाइक चोरी होने के 5 दिन बाद सरई थाना पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। पुलिस को पिछले दिनों शिवगढ़ स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बहुत देर से खड़ी होने की सूचना मिली थी। जहां पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुये आरोपी की तलाश शुरू की है। जहां पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार हैं।

Photo credit by Google

मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को फरियादी पंकज कुमार गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सरई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। फरियादी ने बताया कि रात्रि करीबन 9 बजे ग्राम घोघरा से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 66 एमके 3023 से गांव शिवगढ़ गया था। जहां से रात्रि मे मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर के घर के अन्दर खाना खाने चला गया था। खाना खाने के बाद बाहर निकर कर देखा दो मोटरसाइकिल वहां पर नही थी।



रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी की शिवगढ़ में स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल बहुत देर से खड़ी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी की तलाश की। पुलिस दो संदिग्ध विष्णु प्रसाद जायवाल पिता शिव प्रसाद जायसवाल उम्र 19 वर्ष और रामराज जायसवाल पिता सुग्रीव जायसवाल उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी शिवगढ़ को सरई पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई के पूछताछ की। तो दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जबकि मामले का एक आरोपी सचिन गुप्ता अभी फरार है। उक्त कार्रवाई में उनि मनोज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, उग्रभान वर्मा, कमलेश प्रजापति, आर ओमप्रकाश शर्मा, बबलू यादव, रिन्कू धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version