सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में किये गये फीडर सेपरेशन के कार्यों और ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। इस मौके पर अधीक्षण यंत्री जीडी त्रिपाठी एवं कार्यपालन यंत्री डिवीजन उपस्थित थे।
फीडर सेपरेशन के कार्यों की समीक्षा में अधीक्षण यंत्री श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में पूर्व में कुल 123 फीडर विभक्त किये गये हैं। फीडर सेपरेशन का कार्य जिले में पूर्ण हो गया है। स्थापित किये गये कुल 123 फीडरो में से 66 फीडर विद्युत तार चोरी की घटनाओं की वजह से क्षतिग्रस्त फीडर में शामिल हैं। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि क्षतिग्रस्त फीडरो को सुधार करने एवं वर्तमान स्थिति में विभक्तिकरण के लिये 54.46 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। जिले में एक लाख 2 हजार नियमित और 6 हजार टेम्परेरी कृषि कनेक्शन हैं। जिले में कुल 4 लाख 80 हजार विद्युत कनेक्शन है। कलेक्टर श्री वर्मा ने विद्युत अधिकारियों को विद्युत तारों की चोरी की घटनाओं को रोकने सजगतापूर्वक प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बिजली विभाग के लाईनमैन ग्रामीणों और उपभोक्ताओं के संपर्क में रहें। विद्युत तारों की चोरी की घटनाओ में पुलिस में एफआईआर दर्ज करायें।