Book General Ticket Online UTS: प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में जनरल टिकट लेकर सफर करने वालों को थोड़ी मुश्किल हो जाती है। भीड़ के कारण यात्रियों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। बहुत से लोग अब भी यही सोचते हैं कि जनरल ट्रेन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट स्टेशन से ही खरीद सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है।
भारतीय रेलवे की यात्रियों के लिए सुविधा
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नए बदलाव कर रहा है। रेलवे ने यूटीएस एप लॉन्च कर लोगों को बड़ी राहत दी है। अब जनरल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। UTS एप से घर बैठे जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
यूटीएस एप के जरिए जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले लोग मोबाइल लोकेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशनों की अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते थे। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट को हटा दिया है। जिससे किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। जियो फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में बदलाव नहीं हुआ है। स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।
यूटीएस एप(UTS App) से प्लेटफॉर्म टिकट कैसे बुक करें?
स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर से UTS एप डाउनलोड करें।
स्टेप 2- एप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड जैसी जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा।
स्टेप 3- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड आएगा। इसे सबमिट करते ही यूटीएस एप में लॉगइन हो जाएगा।
स्टेप 5- अब टिकट बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट चुने और पेपरलेस टिकट के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 6- इसके बाद स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्जा करें। विवारण दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। गेट फेयर पर जाएं।
स्टेप 7- फिर यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए पेमेंट करें। भुगतान करने के बाद एप में टिकट दिखाई देना लगेगा।