उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे के खबर सामने आ रही है कि, यहां आज गुरुवार सुबह के समय कंटेनर व ऑटो की जोरदार टक्कर में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान सामने से आ रहे कंटेनर ने ऑटो को इतनी तीव्र गति से टक्कर मारी की ऑटो कंटेनर में जा फंसा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाहजहांपुर जिले में अल्हागंज क्षेत्र के सुगसुगी मोड़ के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुआ, जिसमें मौके पर 12 लोगों की मौत हो गई। टैंपो सवार लोग मदनापुर के दमगड़ा गांव के रहने वाले थे, जो पौष पूर्णिमा के मौके पर इन लोगों को गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट के पांचाल घाट जा रहे थे। सड़क दुर्घटना के बारे में शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”थाना अल्हागंज क्षेत्र के ग्राम सुगसुगी के पास कंटेनर व ऑटो के बीच सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। मामला दर्ज़ कर लिया है। कंटेनर का ड्राइवर फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए टीम लगा दी हैं।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, आस-पास लोगों की भीड़ जमा है। तो वहीं, कंटेनर का चालक घबरा के फरार हो गया है। जैसे ही पुलिस को हादसे की जानकारी मिली तो मौक पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों के परिवारों को हादसे की जानकारी दी।