सतना।।देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ‘कैट’ के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने 22 फरवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे व्यापारिक समस्याओं को लेकर श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए कैट जिलाध्यक्ष पवन मलिक ने बताया कि सहायक श्रम आयुक्त एस एम पटेरिया से मुलाकात कर श्रम विभाग द्वारा वर्तमान में हो रहे निरीक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही व्यापारियों को नियमों की जानकारी प्रदान करने कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रम विभाग में निरीक्षण पर रोक थी, वर्तमान समय में संज्ञान में आया है कि जिले में श्रम विभाग के निरीक्षकों द्वारा प्रतिष्ठान के निरीक्षण किए जा रहे हैं। जिससे व्यापारियों में भ्रम व दहशत है कहीं यह इंस्पेक्टर राज की वापसी तो नहीं।कैट जिलाध्यक्ष पवन मलिक ने बताया कि ने कहा कि व्यापारियों की मांग है कि शासन के किस आदेश के तहत यह निरीक्षण किए जा रहे हैं, जिसमें पूर्व की तरह कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।इस अवसर पर मुख्य रूप से कैट प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी, संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पवन मलिक, एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल हांडा, उचेहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवन ताम्रकार, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक जैन, पन्नी लाल चौक व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष सोहन शर्मा, कैट जिला कोषाध्यक्ष संदीप मंगल, कार्यालय मंत्री राजेश अग्रवाल, जे पी शर्मा, बिहारी मंघनानी, आदि उपस्थित रहे।