Aaj ka rashifal 10 मार्च 2023 : जानिए अपनी राशि

आज का पंचाग दिनांक 10.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि रात्रि में 08 बजकर 10 मिनट तक दिन शुक्रवार स्वाती नक्षत्र रात्रि को 05 बजकर 58 मिनट से आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 14 मिनट तक होगा. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

मेष राशि – शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ. जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी. यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट. उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

वृषभ – लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक. छोटे भाईयों से कष्ट. धन हानि से तनाव. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

मिथुन – अच्छी सफलता में बाधा दे सकता है. भागीदारों से वित्तीय विवाद होने पर आपका पक्ष कमजोर हो सकता है. आपकी अपनी रूटिन डिस्टर्ब हो सकती है. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें. मुख्यालय में प्रवास से लाभ.

कर्क – आज आप अपने हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे. परिवार या ऑफिस के सदस्य आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे. लीवर में कष्ट. उपाय – राहु के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

सिंह – संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. आंख में तकलीफ. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

कन्या – आज आप को संपत्ति या भागीदारी में विवाद से अच्छी सफलता की प्राप्ति. अच्छी एनर्जी से आप उत्साहित रहेंग. उत्साह तथा हडबडाहट के कारण चोट की संभावना बन सकती है. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

तुला –आलस्य तथा भ्रम से हानि. नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति…घरेलू सुखों में वृद्धि. लीवर में कष्ट. चंद्रमा कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. व्यवसायिक संबंधों में खटास.

वृश्चिक – आप अपने विचार एवं कथन के कारण जनता के बीच लोकप्रिय होंगे. जिम्मेदारी में वृद्धि. संतान को लेकर टेंशन. उपाय – दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

धनु – आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाई का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मकर – रिश्ते में अलगाव के कारण तनाव. आपका अडियल रवैया रिश्तों में दूरी का कारण हो सकता है. वाहन एवं मोबाईल संभालकर उपयोग करें. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

कुंभ – कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि. वाहन सुख की प्राप्ति. सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी. ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है. सूर्य के उपाय – उं धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

मीन – आज आप किसी अपने की भावना को चोट पहुंचाने जैसा बर्ताव करेंगे. आज आपका गुस्सा बढा हो सकता है. दिनभर कार्य का बोझ भी तनाव देगा. तनाव से बचने हेतु – शांति हेतु शनि मंत्रजाप. तिलदान तथा व्रत करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here