एकेएस विश्वविद्यालय मे तीन दिवसीय बृहद किसान मेला का आयोजन 20 फरवरी से

सतना टाइम्स डॉट इन

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय का कृषि विभाग 20-21-22 फरवरी को एक बृहद किसान मेला का आयोजन करने जा रहा है। जिसमे जिले एवं प्रदेश के अधिकाधिक किसानों की भागीदारी की होनी है। यह किसान मेला किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के सहयोग से संपन्न किया जाना तय हुआ है।जिले एवं प्रदेश के सभी किसान,स्टॉकधारक, दुकानदार,  कृषि विभाग,सबंधित एजेंसी, सभी इस बृहद किसान मेला मे आमंत्रित है।

सतना टाइम्स डॉट इन

विश्वविद्यालय के इस किसान मेले मे मुख्य आकर्षण का केंद्र कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी, कृषि वानकी की प्रदर्शनी,पशु प्रदर्शनी,जैविक खाद, कीटनाशक,ड्रिप इरीगेसन,पाली हाउस,ग्रीन हाउस,नेट हाउस,मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला,डेरी उत्पाद एवं डेरी यंत्रों की प्रदर्शनी,अक्षय ऊर्जा के श्रोत् की प्रदर्शनी,प्लास्टिक कल्चर उधोग,फूड प्रोसेसिंग एवं लघु उधोग प्रदर्शनी, सब्जी फलों एवं फूलों की प्रदर्शनी,आमत्रण स्वीकर करे एवं इस ब्रहद किसान मेला का लाभ लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here