Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल एसएससी यानी कि कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्त पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सुरक्षा बलों में 39,481 पदों में भर्ती के लिए एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात सीएपीएफ, एसएसएफ कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन, और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही सिपाही पद के लिए 39,481 पदों पर भर्ती की अधिसूचना निकाली गई है.
बात दें यह भर्ती परीक्षा अगले साल यानि 2025 में जनवरी और फरबरी महीने के बीच होगी. यह भर्ती परीक्षा विशेषतः पुलिस फोर्स के लिए है, यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी. परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तारीख 14 अक्टूबर रखी गई है.
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं पास होना चाहिए और उसकी उम्र 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा आवेदन की शुल्क ₹100 है तथा आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है. एसएससी द्वारा निकाली गई यह भर्ती परीक्षा सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी कारगर साबित होगी.