Bhajan Lal Cabinet: जयपुर। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया है। ऐसे में अब राजस्थान में भी मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। राज्य में अभी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में संभवतः अगस्त में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। विधानसभा के चालू सत्र के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की परम्परा कम ही रही है। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना का इस्तीफा स्वीकार होगा या नहीं। यह मामला भी संभवतः मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार तक लंबित रह सकता है।
मंत्रिमंडल में 30 सदस्य हो सकते हैं, अभी 24
नियमानुसार कुल विधायकों के 15 प्रतिशत सदस्य ही मंत्री बन सकते हैं। प्रदेश की विधानसभा में 200 सदस्य हैं। ऐसे में सीएम सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वर्तमान में सीएम सहित 24 मंत्री बने हुए हैं। मंत्रियों के छह पद रिक्त हैं और किरोड़ी मीना के इस्तीफे पर निर्णय होना है। ऐसे में यदि सरकार 3 से 4 मंत्रियों को हटाती है तो 8 से 10 नए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकख है।
5 सीटों पर उपचुनाव का भी दिखेगा असर
मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्र और जातिगत समीकरण भी साचे जाएंगे, जिससे 5 सीटों पर जल्द होने वाले उप चुनाव पर भी भाजपा को फायदा मिल सके। पूर्वी राजस्थान, शेखावाटी और पागड़ से न नए विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना ज्यादा है।