सतना में हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ने पर बवाल, महिलाएं सरिया और हथौड़े लेकर पहुंचीं

Satna News :सतना शहर में मंदिर की दीवार तोड़ने का मामला सामने आया है। उतैली क्षेत्र में पीएम आवास कॉलोनी के पीछे की कॉलोनी में रहने वाली कुछ महिलाओं ने सरिया, हथौड़े और अन्य औजारों से मंदिर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ दी।

रहवासियो और महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक

लोगों के विरोध के बावजूद महिलाओं ने उतैली परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की दीवार पर हथौड़े चलाना बंद नहीं किया। इस बीच दीवार तोड़ते समय स्थानीय रहवासियों और महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।लोगों के विरोध के बाद भी जब महिलाएं दीवार तोड़ती रहीं तो मामले की सूचना जिला प्रशासन और कोलगवां पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद पहुँचा प्रशासन

धार्मिक उन्माद की आशंका को देखते हुए तहसीलदार सौरभ मिश्रा, कोलगवां थाने का बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

शॉर्टकट रास्ता को लेकर तोड़ डाली मन्दिर की दीवार

मंदिर की दीवार तोड़ने की वजह पीएम आवास कॉलोनी के चारों ओर की बाउंड्री है। इससे लगे इलाके में कुछ महिलाओं ने झुग्गी-झोपड़ी बना रखी है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दीवार की वजह से पीएम आवास परिसर में जाने के लिए चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में मंदिर की दीवार तोड़कर रास्ता बनाने का विकल्प तलाशा गया। इसी बीच महिलाओं ने हथौड़ा उठाकर पीछे की दीवार तोड़ दी।



लोगो ने दी आंदोलन की चेतावनी

पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर को उसके मूल स्वरूप में बहाल नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। धार्मिक उन्माद की आशंका को देखते हुए तहसीलदार ने महिलाओं को सख्त लहजे में समझाया। इसके अलावा चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा प्रयास किया गया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।



आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

मंदिर में तोड़फोड़ का ये मामला कोलगवां थाने पहुंचा। कॉलोनी की जय माता दी उत्सव समिति सोसायटी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए इस घटना को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया। वही कोलगंवा पुलिस ने मामले को सज्ञान लेकर मन्दिर की दीवार तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here