Weather Update: इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना, जाने आपके जिले का मौसम

Weather Forecast: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम शुरु हो गया है. जिसके जल्द ही और बढ़ने की प्रबल संभावना है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक ठिठुरन बढ़ने लगी है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिम, उत्तर भारत और मध्य भारत में भी सर्दी का सितम बढ़ रहा है. ठंडी हवाओं के चलने से इसमें और इजाफा हुआ है. इसके साथ ही इन इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिशों का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में अगले 4-5 दिन बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अगले चार से पांच दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में आज यानी बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े – Satna Times : 205 किलो प्याज की मात्र 8 रुपए मिली कीमत, 25,000 रुपये खर्च करके मंडी पहुँचा किसान

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इस दौरान पूर्वोत्तर और मध्य भारत में तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here