कट्टा लहराकर दहसत फैलाने का प्रयास कर रहे युवक को बरौंधा पुलिस ने अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

सतना।।सतना एसपी धर्मवीर सिंह एवं चित्रकूट एसडीओपी किरण कीरो के मार्गदर्शन एवं बरौंधा थाना प्रभारी राजेश पटेल के नेतृत्व में बरौंधा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बरौंधा थाना क्षेत्र के जवारिन मार्ग में अवैध असलहा

दिखाकर दहसत फैलाने के प्रयास में लोगों को डरा धमका रहे युवक को बरौंधा पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक का नाम ओम प्रकाश लोधी पिता जागेश्वर लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी लोधन पुरवा बताया गया युवक के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद! एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/22 धारा 25/ 27 आर्म्स एक्ट 11/13 एडी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया!

सराहनीय भूमिका, उप निरीक्षक एसके झारिया, प्रधान आरक्षक महेंद्र वर्मा, आरक्षक विकेश पटेल, रविकांत यादव, अभय सिंह, विजय यादव

Exit mobile version