सतना।।सतना जिले में चलाए जा रहे बाल वस्त्र दान अभियान के दूसरे चरण में गुरुवार को मझगवां विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांव पटनी से बाल वस्त्र के वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा ने स्वयं उपस्थित रहकर जरूरतमंद और निर्धन परिवार के 18 साल तक के बच्चों को सर्दियों में गर्म और सामान्य पहनने के कपड़े उपलब्ध कराये।
इस मौके पर एसडीएम श्री पीएस त्रिपाठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री सौरभ सिंह,बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा,जान्हवी त्रिपाठी, श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव, महिला बाल विकास के अधिकारी -कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।