मैहर बरही मार्ग में बना पुल क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरूद्ध, जल्द मार्ग बहाल करने विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

सतना(SATNA)।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी  ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा की मैहर – बरही मार्ग (MPRDC) पर महानदी पुल को कलेक्टर कटनी द्वारा गत माह क्षतिग्रस्त घोषित कर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जो खजुराहो, बनारस, सतना, रीवा, मैहर को बरही, उमरिया, बाँधवगढ़ व शहडोल से जोड़ता है। यह मार्ग बंद हो जाने से आमजन, किसान व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग न होने से यात्री वाहन व स्थानीय परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे लोग अत्यंत परेशान हैं। कुछ वर्षों पूर्व भी इस पुल को क्षतिग्रस्त घोषित किया जाकर आवागमन बंद कर दिया गया था. किन्तु स्थाई समाधान किये बिना संधारण कार्य कर पुनः चालू कर दिया गया था।मैहर विधायक ने कहा कि  मैहर -बरही मार्ग में महानदी के पुल पर अतिशीघ्र आवागमन बहाली हेतु वैकल्पिक पुल निर्माण व पूर्व से निर्मित इस पुल के नवनिर्माण अथवा वृहद संधारण के निर्देश तत्काल देने की कृपा करें ताकि आमजन को हो रही भारी परेशानी से निजात मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here