सतना । एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के केंद्रीय सभागार में बृहद टेक टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान छात्राओं वैष्णवी गुप्ता और रिमझिम सोनी ने एंकरिंग में शानदार समा बांध तालियां बटोरी। उन्होंने गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब की एकेएस विश्वविद्यालय में शुरुआत की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर के विभागअध्यक्ष और एसोसिएट डीन डॉ. अखिलेश ए. वाऊ ने अतिथि का परिचय देते हुए बताया कि आज की इनवाइटेड स्पीकर पूजा शिवानी ओरेकल में कार्यरत हैं, और नोकिया में रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुकी है उन्होंने गूगल वूमेन टेक में भी कार्य किया है एंबेसडर के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर साइंस के आयोजन में रविंद्र नाथ टैगोर की यह लाइन जब स्क्रीन पर फ्लैश हुई व्हेयर द माइंड इस विदाउट फीयर एंड द हेड इस हेल्ड हाई तो स्टूडेंट्स उत्साहित हुए।
इसे भी पढ़े – फ़िल्म “एक्टिंग का भूत” में इंस्पेक्टर गुप्ता के किरदार में नज़र आएंगे सतना के अभिनेता धनीराम
टेक टॉक में कार्यक्रम की अतिथि जो एकेएस विश्वविद्यालय की पूर्व स्टूडेंट रही है पूजा शिवानी। उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया। ओरेकल में कार्य कर रही पूजा शिवानी ने छात्रों से संवाद करते हुए गूगल ऑर्गेनाइजेशन, गूगल एजुकेशन, गूगल इनफॉरमेशन, गूगल ग्रीन एनर्जी,गूगल फॉर स्टार्टअप्स, गूगल फॉर आईपीऔर गूगल क्राइसिस रेक्टिफिकेशन के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया। उन्होंने गूगल के क्षेत्र में हो रहे कार्य और स्टूडेंट के लिए क्या-क्या अवसर हैं इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी के साथ कार्यक्रम में चंद्रयान के सक्सेसफुल लैंडिंग के बारे में फैकेल्टी ने जानकारी दी। मून मिशन पर बृहद चर्चा कार्यक्रम के दौरान की गई। फैकल्टी लोकेंद्र गौर ने बताया की विक्रम साराभाई के नाम से मून मिशन प्रारंभ किया गया था और प्रज्ञान यानी विद्वान भी वर्तमान में कार्यरत है ।
कार्यक्रम के दौरान आईआईटी बॉम्बे इ-सेल के लिए चयनित हुए छात्रों का सम्मान भी किया गया। जिसमें अविनाश अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, सुमित शुक्ला, गोलू शुक्ला, ज्योति पटेल, और अंजलि को आईआईटी बॉम्बे में सिलेक्शन के लिए बधाई दी गई । फोस्टरिंग गूगल कम्युनिटी पर पूंछे गए सवाल पर जवाब देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमे आयुष पटेल,मदन गोपाल सर और शिवानी शामिल रहे। इसके पश्चात चंद्रशेखर गौतम ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी जनों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोफेसर बी.ए. चोपडे, डॉ.हर्षवर्धन, प्रो.जी.सी मिश्रा और एल.एन.पांडे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इंजीनियरिंग के डीन डॉ. जी के प्रधान ने इस उपलब्धि के लिए कंप्युटर विभाग को बधाईया दी। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. वीरेंद्र तिवारी और आनंद द्विवेदी रहे।।