Satna News :लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नामांकन दाखिल करने का शुरु हुआ सिलसिला, पहले दिन कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ

Satna news
Photo credit by social media

Satna News ,सतना,मध्यप्रदेश।। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में संपन्न होने वाले संसदीय क्षेत्र सतना के लिये निर्वाचन की अधिसूचना गुरुवार 28 मार्च को जारी हुई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। नाम-निर्देशन दाखिल करने के पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

Satna news
Photo credit by social media

लोकसभा निर्वाचन 2024 में नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर के कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक एफ-2 में रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा अनुराग वर्मा के समक्ष प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 4 अप्रैल तक सार्वजनिक अवकाश के दिन 29 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जाएगी।

जबकि नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक हो सकेगी। इसी दिन अपराह्न 3 बजे के उपरांत शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान 26 अप्रैल को होगा तथा मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर नाम निर्देशन पत्र तथा दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-2 ख तथा प्रारूप-26 में शपथ पत्र देना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दौरान अधिकतम तीन वाहनों को कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर आने की अनुमति होगी। नामांकन के समय कलेक्टर न्यायालय में रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति है।

कलेक्टर ने बताया कि प्रवेश द्वार पर प्रवेश के वास्तविक समय को रिकॉर्ड करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। नाम निर्देशन के समय जनसमूह एवं वाहनों की संख्या पर नियंत्रण और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वारों में सुरक्षा बलों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here