Bangladesh :शनिवार बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश की सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सरकार हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने के ऊपर काम कर रही है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेशी हिंदुओ और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले और बढ़ गए हैं। अबतक कई हिंदुओ की मौत हो चुकी है जिसको लेकर दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं , हिंदू धर्म बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों में सबसे बड़ा धर्म है।
शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और भारत आने के बाद बांग्लादेश के हिंदू घरों, मंदिरों और उनके जीविका चलाने वाले छोटे – छोटे कारोबारों पर कई हमले हुए।नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व की सरकार ने बांग्लादेश में हो रहें हिंसा को रोकने के लिए तैयारी कर रही है।आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के बाद से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन धीरे – धीरे हिंसा का रूप ले लिया ।