Satna News : लगातार जारी है संवेदना की रसोई मुहिम,लोगो द्वारा की जा रही इस मुहिम की सराहना

सतना,मध्यप्रदेश।।संवेदना वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल,जिसमें 5 रुपये में भरपेट भोजन संवेदना रसोई के ज़रिए लोगों को मुहैया कराया जा रहा है यह मुहिम लगातार चल रही है।संवेदना की रसोई सतना रेलवे स्टेशन में चलाई जा रही है एवं इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।
टीम संवेदना ज़िलेवसियों से अपील करती है की इस मुहिम में आगे आयें और हम सबका सहयोग करे

ताकि इस मुहिम को लगातार सुचारु रूप से चलाया जा सके और जरूरतमंद लोगों तक लगातार भोजन पहुँचाया जा सके। मुहिम में जुड़ने के लिए दिए गए नम्बर में सम्पर्क कर सकते है। मोबाइल नम्बर 9752079426

Exit mobile version