Satna times: सतना में बिजली बकाएदार ने बिजली कंपनी के जेई और अन्य स्टॉफ के साथ लाइनमेन की पिटाई कर दी। बकाएदार किसान ने जेई और स्टॉफ से अभद्रता और धक्का-मुक्की की। इसके बाद बकाएदार ने जेई को धमकी दी कि वे दोबारा गांव आए तो जिंदा नहीं जा पाएंगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जेई ने ताला थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
बिजली चोरी की जांच के लिए गई थी
दरअसल, अमरपाटन के सहायक अभियंता और विद्युत वितरण केंद्र ताला की टीम सोमवार को बकाया बिजली बिल की वसूली और बिजली चोरी के मामलों की जांच के लिए कस्तरा गांव पहुंची थी। यहां महेंद्र सिंह पिता वृंदावन सिंह पर पंप कनेक्शन का 8816 रुपए बिजली बिल बकाया था। जिसकी वसूली के लिए नोटिस भी दिया गया था। जब टीम वहां पहुंची तो वहां मंदिर के पास तालाब में 3 HP का कपलिंग मोटर लगाकर बिजली का अवैध उपयोग करते हुए भी महेंद्र सिंह को पाया गया।
मोटर-स्टार्टर और तार जब्त करने पर हंगामा
टीम ने मोटर, स्टार्टर और तार जब्त कर लिए और अन्य लोगों से संपर्क में लग गई। इसी बीच महेंद्र सिंह का बेटा अमर बहादुर सिंह उर्फ मिट्ठू वहां पहुंचा और बिजली कंपनी की टीम की गाड़ी के आगे अपनी बाइक खड़ी कर रास्ता रोक दिया। उसने जेई के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और पत्थर उठाकर मारने दौड़ा। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़कर बीच-बचाव किया। मिट्ठू ने जेई को धमकाते हुए कहा, कि मेरा भाई भी DE है। अधिकारी हो तो अपनी औकात में रहो। गांव से जिंदा नहीं जा पाओगे। उसने लाइनमेन के बारे में पूछा और उसे तमाचे मार दिए। टीम में शामिल रहे मीटर रीडर, लाइन मेन और जेई को धक्का मारकर वह सरकारी गाड़ी के पास पहुंचा और जबरदस्ती उसमें लोड स्टार्टर- पंप और तार उतार ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई ने घटना की लिखित शिकायत ताला थाना में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।