सतना,मध्यप्रदेश।।मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरकारी अस्पताल में मरीज का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने पर्चे पर ऐसी दवा लिखी कि उसे पढ़कर मरीज और मेडिकल स्टोर संचालक दोनों हैरान रह गए।
नागौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एक मरीज को निजी क्लीनिक में इलाज देने से मना कर दिया गया। सरकारी डॉक्टर इतना नाराज हुआ कि उसने पर्चे पर ऐसी बात लिख दी जिसे कोई भी मेडिकल स्टोर का फार्मासिस्ट समझ नहीं पाया। न ही कोई दूसरा डॉक्टर। बेतुके आंकड़ों से भरा यह पर्चा वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, रहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन अपने परिवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद पहुंचे थे। यहां उनकी मुलाकात डॉ. अमित सोनी से हुई। उन्होंने बताया कि उन्हें घबराहट हो रही है और दिल के पास दर्द हो रहा है।
लिख दिए बेतुके आंकड़े
डॉक्टर ने मरीज की जांच करने के बाद उसे अपने निजी क्लीनिक में जाने को कहा। लेकिन मरीज के साथ आए परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यहीं जांच कर पर्चा लिखने का अनुरोध किया। लेकिन यह बात डॉ. सोनी को रास नहीं आई। उन्होंने जल्दबाजी में सरकारी पर्चा पर ही कुछ बेतुके आंकड़े लिख दिए।
मेडिकल स्टोर संचालक ने कर दिया पर्चा वायरल
पर्चा देते समय वह मरीज को मेडिकल स्टोर से दवा लाने की बात कहकर चला गया। इसके बाद जब मरीज दवा लेने के लिए बाहर गया तो कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक इस पर्चे को पढ़ नहीं पाया। क्योंकि पर्चे में दवाएं लिखी ही नहीं थीं। लेकिन एक मेडिकल स्टोर संचालक ने इस पर्चे को देखकर वायरल कर दिया है।