योजनाओं को जांचने-परखने दिल्ली से आ रही सीआरएम की टीम, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प, स्वास्थ्य सेवकों के सभी अवकाश रद्द

सिंगरौली।। जिले में स्वास्थ्य विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जांचने परखने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, कामन रिव्यू मिशन के तहत नई दिल्ली से टीम का दौरा होने वाला है। जिसको लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। टीम का दौरान आगामी माह 6 से 11 नवम्बर तक होगा। जिसको लेकर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर सहित जिले का स्वास्थ्य महकमा जुट गया है।


दरअसल जिले में स्वास्थ्य विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जांच के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सीआरएम की टीम आने की सूचना पर इन दिनों स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि जिले का स्वास्थ्य अमला थोड़ी राहत महसूस कर सकता है, क्योंकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के आने के पहले ही भोपाल व रीवा से स्वास्थ्य विभाग की टीम सिंगरौली पहुंच व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने में जुट गयी है।

यह भी पढ़े – लोक आस्था का महापर्व छठ,नहाए खाए की परंपरा से प्रारंभ होता है छठ पर्व, 36 घंटे तक रखा जाता है निर्जला व्रत

भोपाल एवं रीवा से आयी टीम सुबह से लेकर देर रात्रि तक अधूरे पड़े रिकार्डों को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराने में जुटी हुई है। वहीं योजनाओं को लेकर भी रिकार्ड तैयार न होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रिकार्ड तैयार कराये जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम जिला चिकित्सालय सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित पीएचसी एवं सीएचसी केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा इन दिनों जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है।

11 नवम्बर तक स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के आने की भनक लगते ही जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के अधीक्षक व सिविल सर्जन डॉ.ओपी झा ने समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कल 30 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी,कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जायेगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं जो अधिकारी,कर्मचारी अवकाश पर थे उन्हें भी वापस आने के संबंध में सूचना दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here