ऑटोमोबाइल डेस्क रिपोर्ट।। भारत में बजाज टू व्हीलर्स के लिए लोगों की पसंद बनती जा रही है। कंपनी का बाजार भी भारत में काफी मजबूत है, इसके प्लसर जैसे मॉडल लोगों को खूब भाते हैं। इस बार कंपनी कुछ नया लेकर आ रही है। बहुत जल्द बाजारों में बजाज (Bajaj) की नई और पहली एडवेंचर बाइक नजर आ सकती है। इस बाइक का नाम “Darkstar” बताया जा रहा है। बजाज ने सितंबर में अपनी नई बाइक डार्कस्टार का ट्रेडमार्क भरा है।
रिपोर्ट की माने तो यह नई बाइक की ADV Pulsar 250 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। कंपनी ने अब तक बाइक से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है और ना ही इसकी डिजाइन का खुलासा हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डार्कस्टार में सर्फेस एस्केप विलोसिटी मिल सकती है। यह नई युवाओं को अपनी ओर लुभा सकती है। साथ ही इसमें काफी कुछ नया मिल सकता है।
यह भी पढ़े – करवा चौथ पर 46 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, इतने घंटे होगी पूजा, जानें पारण का शुभ मुहूर्त और तरीका
फिलहाल इस बाइक के बारे में कुछ भी कहना गलत होगा। उम्मीद है की बहुत जल्द कंपनी अपने इस नए बाइक से पर्दा हटाए। बावजूद इसके बजाज डार्कस्टार से जुड़ी कई अफवाएं सामने आ चुकी है। यह नई बाइक ADV प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सक्तता है, इस प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक की लिस्ट में Pulsor F250 और Pulsor N250 भी शामिल है। बजाज की नि एडवेंचर बाइक में 19 और 17 इंच का व्हील दिख सकता है। बाइक में मॉनीकर के तौर पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिल सकता है।