Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्चे ने समोसा खाया और खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिजनों ने आधा खाया हुआ समोसा देखा तो उनके होश उड़ गए. समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली का अगला हिस्सा दिखाई दे रहा था. यह देख परिजनों की भी हालत खराब हो गई. बच्चे को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
समोसा खाने से बिगड़ी बच्चे की तबितय
दरअसल, रीवा के दीनदयाल धाम कॉलोनी पेट्रोल टंकी के सामने एक होटल में समोसा खाने से एक बच्चा बीमार हो गया. उसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, समोसे के अंदर छिपकली खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी है. परिजनों ने होटल मालिक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत की है. जांच के बाद होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले समोसे को लेकर हुआ था झगड़ा
बता दें कि कुछ दिन पहले रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर एक दुकानदार ने समोसे न खाने पर तीन लड़कियों की पिटाई कर दी थी. लड़कियों ने दुकानदार से समोसे खरीदे थे और बाद में अपनी सहेलियों के लिए भी समोसे मंगवाए थे. लेकिन जब उनकी सहेलियां दूसरी दुकान से समोसे लेकर आईं तो दुकानदार भड़क गया और लड़कियों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी थी. बता दें कि यह बवाल उस समय शुरू हुआ था जब अमहिया थाना अंतर्गत सिरमौर चौराहे पर सड़क किनारे लगे समोसे के ठेले से कुछ छात्राओं ने समोसे खाए और अपनी अन्य सहेलियों के लिए भी समोसे का ऑर्डर दिया था. लेकिन बाद में आईं सहेलियां समोसे खाने के लिए दूसरी दुकान पर चली गईं, जिस पर गुस्साए दुकानदार ने पहले तो छात्राओं के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी थी.