सिंगरौली ।। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने बिलौंजी में स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। आलम यह है कि यहां जगह-जगह झाडिय़ों का अंबार लगा हुआ है। शायद कृषि उपज मण्डी के अमले की नजर नहीं पड़ रही है।
दरअसल जिला मुख्यालय बैढऩ,बिलौंजी स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में एक नहीं कई समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। आरोप है कि कृषि उपज मण्डी का अमला इन समस्याओं को देखकर निराकरण करने के लिए फुर्सत ही नहीं है।
आलम यह है कि दफ्तर के इर्द-गिर्द कृषक विश्राम गृह के समीप एक वर्षों पूर्व की कुआं है जहां गंदा पानी उबाल मार रहा है। कुआं को पाटने के लिए कई बार कृषि उप मण्डी के अमले का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन किसी ने इस समस्या के निजात दिलाने का पहल नहीं किया। वहीं परिसर में घास, झाडिय़ों का अम्बार लगा हुआ है। इसकी साफ-सफाई कराने के लिए अमला रूचि नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं परिसर में ही कृषक विश्राम गृह व शौंचालय बना हुआ है। इसकी दुर्दशा देख हर कोई लापरवाह कृषि उपज मण्डी के अमले को कोसने में नहीं छोड़ रहा है।
यह भी पढ़े – YouTuber अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ हुई प्रेग्नेंट,लोगो ने कहा एक साथ कैसे ?
अव्यवस्थाओं से घिरे कृषि उपज मण्डी को लेकर लापरवाह अमले के खिलाफ किसान भी धीरे-धीरे आवाज उठाते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हितैषी बनते हैं, लेकिन यह केवल दिखावा है। सच्चाई यदि देखनी है तो कृषि उपज मण्डी परिसर का एक बार अधिकारी भ्रमण कर लें सब कुछ आइने की तरह दिख जायेगा।