Maharashtra Election 2024 : ठाकरे गुट की शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Maharashtra Election 2024 : ठाकरे गुट की शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान
Maharashtra Election 2024 : ठाकरे गुट की शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का चुनावी दंगल का प्रारंभ हो गया है, सभी पार्टियों अपने-आप ने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रही है कि किसे चुने अपनी उम्मीदवार की रूप में जिससे उन्हें इस विधानसभा चुनाव में जीत मिले. उम्मीदवारों के ऐलान के इसी क्रम में बुधवार 23 अक्टूबर को ठाकरे गुट कि शिवसेना ने भी अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करदी है.

Maharashtra Election 2024 : ठाकरे गुट की शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

सूची के अनुसार आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे, और ठाणे सीट से राजन विचारे को टिकट दिया गया है। रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने को भी मैदान में उतारा गया है. महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन अब इस पर सहमति बन गई है। उद्धव गुट के संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांग्रेस, शरद गुट, और उद्धव गुट तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

उद्धव गुट के उम्मीदवारों में चालीगांव से उन्मेश पाटिल, पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी, मेहकर से सिद्धार्थ खरात, बालापुर से नितिन देशमुख, अकोला ईस्ट से गोपाल दातकर, वाशिम से सिद्धार्थ देवले, बडनेरा से सुनील खराटे, रामटेक से विशाल बरबटे, वणी से संजय देरकर, लोहा से एकनाथ पवार, परभणी से राहुल पाटिल, गंगाखेड़ से विशाल कदम, सिल्लोड से सुरेश बनकर, कन्नड से उदयसिंह राजपूत, संभाजीनगर मिडिल से किशनचंद तनवाणी, संभाजीनगर पश्चिम से राजू शिंदे, वैजापुर से दिनेश परदेशी, नांदगांव से गणेश छात्रक, मालेगांव बाह्य से अद्वय हिरे, निफाड़ से अनिल कदम, नाशिक मध्य से वसंत गीते, नाशिक पश्चिम से सुधाकर बडगूजर, पालघर से जयेंद्र दुबला, बोईसर से डॉ. विश्वास वलवी, भिवंडी ग्रामीण से महादेव घाटल, अंबरनाथ से राजेश वानखेड़े, डोंबिवली से दिपेश म्हात्रे, कल्याण ग्रामीण से सुभाष भोईर, और ओवला-माजिवड़ा से नरेश मणेरा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें ~ Akshay Kumar : जब रो पड़े थे खिलाड़ी अक्षय कुमार

इसके अतिरिक्त, कोपरी-पाचपाखाड़ी से केदार दिघे, ठाणे से राजन विचारे, ऐरोली से एमके मढवी, मागाठाणे से उदेश पाटेकर, विक्रोली से सुनील राउत, भांडुप वेस्ट से रमेश कोरगावकर, जोगेश्वरी ईस्ट से अनंत नर, दिंडोशी से सुनील प्रभु, गोरेगांव से समीर देसाई, चेंबूर से प्रकाश फातर्पेकर, अंधेरी ईस्ट से ऋतुजा लटके, कुर्ला से प्रविणा मोरजकर, कलीना से संजय पोतनीस, और वांद्रे से वरुण सरदेसाई को भी टिकट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here