महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। मौका कोई भी हो, वे अपने हाथों पर अलग-अलग डिजाइन की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। इसके लिए कई लड़कियां इंटरनेट पर जाकर डिजाइन ढूंढती हैं ताकि जब उनके हाथों पर मेहंदी लगे और लगाने के बाद उसका रंग आए तो उसके डिजाइन को देखकर हर कोई उसकी तारीफ करे।
Image credit by satna timesऐसे में आपको टैटू मेहंदी डिजाइन ट्राई करना चाहिए। आजकल मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन की तरह यह भी काफी ट्रेंड में है। इसलिए लड़कियां टैटू बनवाने से ज्यादा टैटू बनवाना पसंद करती हैं।
लीफ डिजाइन मेहंदी
अगर आपको सिर्फ उंगली पर ही डिजाइन बनाना पसंद है तो इसके लिए आप पत्ती की डिजाइन वाली अंगूठी बना सकते हैं। इस विधि के डिज़ाइन काफी सरल होते हैं और कम समय में बनाये जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कलाई पर एक पत्ते का डिजाइन बनाना होगा। इसके बाद उंगली पर उल्टा रिंग डिजाइन बनाना होगा। आप चाहें तो ट्राएंगल स्टाइल डिजाइन बना सकते हैं। इसके बाद इस डिजाइन को आगे भी दोहराना है और एक पत्ता बनाना है. इस तरह आपकी टैटू मेहंदी तैयार हो जाएगी।
इसे भी पढ़े – Simple Foot Mehndi Design: पैरों में लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, बढ़ जाएगी खूबसूरती
फ्लावर टैटू बनाएं
सिंपल डिजाइन पसंद है तो इसके लिए कलाई के पास कोई भी फ्लावर लोटस, रोज, सनफ्लावर या फिर जो आपको पंद है उसके (फ्लोरल मेहंदी डिजाइन) डिजाइन को क्रिएट करें। इसकी आउटलाइन थोड़ी मोटी करेंगे तो ये उभरकर नजर आएगा और टैटू जैसा लगेगा। इसे बनाने में आपको बस 5 मिनट लगने हैं। लेकिन ये देखने पर बिल्कुल टैटू जैसा लगेगा। इससे आपका खर्चा भी कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Happy Birthday Twinkle Khanna: बचपन में भी बेहद खूबसूरत दिखती थीं ट्विंकल खन्ना, जानिए उनसे जुड़ी अनसुनी बातें।
बैंड टैटू मेहंदी
अगर आप बैंड डिजाइन का टैटू पसंद करती हैं तो इसे भी मेहंदी से क्रिएट किया जा सकता है। इसके लिए कलाई पर राउंड करके एक बैंड बनाएं। फिर (मेहंदी डिजाइन) उसमें फ्लावर क्रिएट करें। अब छोटे-छोटे फ्लावर बनाएं साथ में पत्तियों के डिजाइन को भी क्रिएट करें। उंगली पर दोबारा एक बैंड बनाएं उसमें मन हो तो फ्लावर बनाएं वरना ऐसे ही छोड़ दें। इस तरीके से आपकी मेहंदी लगकर तैयार हो जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।