Yes raj

  • KGF 3 के लिए लंबा हुआ इंतजार, जूनियर एनटीआर की वजह से लगा यश की Film पर ब्रेक

    Yash’s KGF 3 shoot to get delay: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 3 के लिए बेकरार बैठे फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर है। कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 3 का कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया था। इस फिल्म को निर्देशक प्रशांत नील ही बनाने वाले हैं। जो इस ब्लॉकबस्टर सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

    KGF 3 के लिए लंबा हुआ इंतजार, जूनियर एनटीआर की वजह से लगा यश की Film पर ब्रेक
    Image kgf3

    केजीएफ सीरीज के बाद सुपरस्टार यश की अगली फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। केजीएफ सीरीज की दो बड़ी फिल्मों के बाद भी सुपरस्टार यश ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। यही वजह है कि सभी की नजर उनकी अगली फिल्म पर टिकी हुई है। इस बीच उनकी केजीएफ 3 की घोषणा जरूर कर दी गई है। मगर अब लगता है कि यश को दोबारा ऑन स्क्रीन देखने के लिए लोगों को एक लंबा इंतजार करना होगा।

    इसे भी पढ़े – Anushka Sharma ने बॉडीगार्ड संग की बाइक की सवारी, भड़के लोग,ये रही वजह,देखे Video

    जूनियर एनटीआर बने केजीएफ 3 की देरी की वजह

    दरअसल, बीते दिन ही निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी अगली फिल्म के बारे में जानकारी दी थी। निर्देशक प्रशांत नील ने जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर उनकी फिल्म एनटीआर 31 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि सुपरस्टार प्रशांत नील की फिल्म एनटीआर 31 अगले साल मार्च 2024 तक शुरू होने वाली है। जिसके बाद जूनियर एनटीआर के फैंस में खुशी की लहर आ गई। हालांकि इसकी वजह से केजीएफ 3 की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गई है।

    इसे भी पढ़े – Uorfi Javed: अरे! ट्रांसपेरेंट कपड़े का टॉप पहन उर्फी ने खिंचवाई ये कैसी फोटो, एक्सप्रेशन्स देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली…

    एनटीआर 31 की शूटिंग के बाद शुरू होगी केजीएफ 3

    निर्देशक प्रशांत नील फिलहाल इन दिनों सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार को पूरा करने में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है और ये इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन फेज में हैं। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास के साथ अदाकारा श्रुति हासन भी लीड रोल में हैं। साथ ही फिल्म में जगपति बाबू मेन विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म को पूरा कर निर्देशक प्रशांत नील सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 31 शुरू करने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस में खासा बज है। इस वजह से फिलहाल यश की केजीएफ 3 को शुरू होने में वक्त लगेगा।

Back to top button