World Computer Literacy Day Celebration at AKS

  • Satna : एकेएस में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस समारोह, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता और आकर्षक गतिविधिया

    सतना। 2 दिसम्बर 2023 को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया इस मौके पर डॉ अखिलेश सर ने बताया की दुनिया भर में कम सेवा वाले समुदायों में जागरूकता पैदा की जा सके और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जा सके इस लिए कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रमों के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता और आकर्षक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

    Image credit by social Media

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. प्रमोद सिंह और एसोसिएटेड डीन, कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख डॉ. अखिलेश ए. वाऊ ने सम्मानित किया। विशिष्ट विजेता बीसीए से सौरभ तिवारी,फिफ्थ सेमेस्टर,नेहा नामदेव बी.टेक एआई थर्ड सेमेस्टर, सृष्टि श्रीवास्तव बी.टेक, एआई, प फर्स्ट सेमेस्टर, पूजा साहू बी.टेक ,एआई,थर्ड सेमेस्टर रहे।


    इसे भी पढ़े – Maihar News :600 वर्ष पुराना अनोखा मंदिर, जहां बिना छत के रहते है भगवान हनुमान


    कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ.वीरेंद्र तिवारी ने किया। कंप्यूटर साक्षरता को मान्यता देने के साथ भाग लेने वाले छात्रों की प्रतिभा और ज्ञान को मंच भी मिला। अंत में बताया गया अंत में बताया गया की विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार 2001 में मनाया गया था यह दिन विशेष रूप से स्टूडेंट और महिलाओं में तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है दिन की शुरुआत मूल रूप से भारतीय कंप्यूटर कंपनी द्वारा 2001 में अपनी 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर की गई थी।

Back to top button