WhatsApp Update

  • WhatsApp Meta AI हुआ और भी मजेदार, बोलकर देगा यूजर्स को जवाब, फोटो में भी करेगा कमाल का एडिट, जानें कैसे

    WhatsApp यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है कि मेटा के CEO, Mark Zuckerberg ने इस इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर Meta AI के लिए नए फीचर्स और सुधारों की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट्स के साथ अब WhatsApp यूजर्स मेटा एआई के साथ वास्तविक समय में अपनी आवाज से बोलकर बात कर सकते हैं। यहाँ तक कि वे उसे तस्वीरें एडिट करने के लिए भी भेज सकते हैं। ये अपडेट्स ज्यादातर लोगों की उनके आइडिया को एक्सप्लोर करने, अपने चैट्स को बेहतर बनाने और नई चीजें ट्राई करने में मदद करेंगे।

    WhatsApp Meta AI हुआ और भी मजेदार, बोलकर देगा यूजर्स को जवाब, फोटो में भी करेगा कमाल का एडिट, जानें कैसे
    WhatsApp Meta AI हुआ और भी मजेदार, बोलकर देगा यूजर्स को जवाब, फोटो में भी करेगा कमाल का एडिट, जानें कैसे – Satna Times

    कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आज मेटा कनेक्ट में हमने अपडेट्स के एक नए सेट की घोषणा की है जो आपकी आवाज के साथ Meta AI से वास्तविक समय में बात करने को या फिर फ़ोटोज़ एडिट करने के लिए उसे भेजने को संभव बनाएंगे। ये अपडेट्स और ज्यादा लोगों को अपने आइडिया को एक्सप्लोर करने, अपने चैट्स में सुधार करने और नई चीजों को ट्राई करने में आसान बनाएंगे।”

    WhatsApp Meta AI के नए फीचर्स

    Talk to me: अब आप मेटा एआई से बोलकर बात कर सकते हैं और वह भी पलट कर आपसे बात करेगा। आपको अपना सवाल पूछने के लिए केवल वेवफॉर्म बटन को दबाना है और फिर जिस भी बारे में आप जानना चाहते हैं, वह सवाल पूछने पर मेटा एआई आपको उसके बारे में समझाएगा। अब क्योंकि यह फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है, तो आप भी जल्द ही दुनिया भर की मशहूर हस्तियों समेत कई वॉइस ऑप्शंस में से चुन सकेंगे।

    Look at this: अब आप मेटा एआई को एक फ़ोटो भेजकर आपने आसपास की दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप विदेशी भाषा में एक मेन्यू की तस्वीर लेकर मेटा एआई को उसका ट्रांसलेशन करने के लिए कह सकते हैं, या फिर एक पौधे की तस्वीर लेकर यह भी पूछ सकते हैं कि इसकी देखभाल कैसे करनी है।



    Edit my photo: अब मेटा एआई आपकी खुद की फ़ोटो को एडिट करने में, जैसे कि उसमें कुछ शामिल करने में, हटाने में या कुछ बदलाव करने में भी आपकी मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए, आप अपने फ़ोटो में से बैकग्राउन्ड में आ रहे किसी भी व्यक्ति को हटा सकते हैं, या फिर किसी चीज को एक नए रूप में देखने के लिए उसका रंग भी बदल सकते हैं।

    यह ध्यान देना जरूरी है कि यूजर्स के पास बहुत जल्द कई वॉइस वॉइस ऑप्शंस में से चुनने का फीचर होगा, जिनमें वैश्विक हस्तियों की आवाज़ें भी शामिल होंगी, जिससे इस चैटबॉट के साथ इंटरैक्ट करना और भी मज़ेदार हो जाएगा। शुरुआत में यह वॉइस चैट मोड केवल अंग्रेजी में उपलब्ध होगा, लेकिन भविष्य में लैंगुएज सपोर्ट को बढ़ाया जा सकता है।

  • WhatsApp पर आ रहा है कमाल का फीचर, अपने पसंदीदा शख्स को मैसेज करना होगा आसान

    लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स की पसंद और जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं. ये फीचर्स सबके लिए रोलआउट करने से पहले इनकी बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जाती है. अब ऐसे ही एक फीचर की जानकारी मिली है, जो आपसे फेवरेट चैटिंग पार्टनर के बारे में पूछेगा.

    Photo credit by Google

    नए फीचर के साथ किसी फेवरेट कॉन्टैक्ट को फटाफट मेसेज भेजने या कॉल करने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की ओर से दी गई है. रिपोर्ट में इस फीचर का नाम Favorite Contacts बताया गया है और यह iOS पर बीटा वर्जन में दिखा है.

    इसका मतलब है कि कंपनी फिलहाल अपने इस फीचर को सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए पेश करने वाली है. एप्पल डिवाइस के लिए की जा रही टेस्टिंग के पूरा होने के बाद व्हाट्सऐप अपने इस फीचर को भी बाकी सभी यूजर्स के लिए यानी स्टेबल वर्ज़न के लिए जारी कर देगा. कंपनी ने अपने इस नए फीचर का नाम फेवरेट कॉन्टैक्ट रखा है. फिलहाल इस फीचर को तैयार किया जा रहा है.

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

  • Whatsapp पर आया नया जबरदस्त फीचर्स, अब कर सकेंगे इतने लोगो से एकसाथ Video Call

    WhatsApp ने आखिरकार अपने सभी आम यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी कर दिया है। Creat Call Link फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स Zoom और Google Meet की तरह ही किसी ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए लिंक क्रिएट कर सकते हैं।

    क्रिएट कॉल लिंक फीचर अभी तक सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब Meta के मालिकाना हक वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ iOS/iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। अगर आपके व्हाट्सऐप में यह फीचर नहीं दिख रहा है तो अपने ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट कर लें।

    सबसे पहले व्हाट्सऐप को 2.22.21.83 वर्जन पर अपडेट कर लें। इसके बाद व्हाट्सऐप में जाकर देखें कि यह फीचर आपके ऐप में उपलब्ध है या नहीं। क्रिएट कॉल लिंक फीचर Call सेक्शन में सबसे ऊपर दिखेगा। हम आपको बता रहे हैं ‘क्रिएट कॉल लिंक’ फीचर के बारे में सबकुछ, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

    How to use WhatsApp Create Call Link

    • सबसे पहले व्हाट्सऐप में जाएं और Calls सेक्शन पर टैप करें
    • इसके बाद आपको सबसे ऊपर ‘Create Call link- Share a link for your WhatsApp call’ ऑप्शन दिखेगा।
    • अब Create Call link पर टैप करें और इसके बाद व्हाट्सऐप में एक इंटरफेस खुल जाएगा, जहां आपको डिफॉल्ट कॉल ऑप्शन और वीडियो कॉल के लिए लिंक दिखेगा।
    • इसके बाद लिंक के नीचे आपको चार ऑप्शन- Call type, send link via WhatsApp, Copy link और Share link दिखेंगे।
    • अब Call Type के नीचे आपको दो ऑप्शन- Video और Voice दिखेंगे। ऑडियो कॉल के लिए लिंक क्रिएट करना हो तो Voice पर टैप करें।
    • वहीं अगर आप व्हाट्सऐप पर लिंक शेयर करना चाहते हैं तो ‘Send link via WhatsApp’ पर टैप करें।
    • अगर आप लिंक कॉपी करना चाहते हैं तो ‘Copy link’ पर टैप करें।

    व्हाट्सऐप के मुताबिक, किसी लिंक के जरिए वीडियो कॉल पर करीब 32 लोग जुड़ सकते हैं। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में सिर्फ 8 लोग ही जुड़ सकते था जबकि वॉइस कॉल के जरिए 32 लोग तक कनेक्ट हो सकते थे।

  • WhatsApp update- व्हाट्स एप का यह धांसू अपडेट ,टेलीग्राम भी देखकर चौंक गया

    टेलीग्राम अपने उपयोगकर्ताओं को व्हाट्स ऐप से ज्यादा फीचर देकर व्हाट्स ऐप की कमर तोड़ रहा रहा है इसीलिए व्हाट्स ऐप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए आए दिन नए अपडेट और सुधार करता रहता है
    नमस्ते ! मेरा नाम पुष्पराज है और सतना टाइम्स में आपका स्वागत है अभी कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की संख्या 247 से बढ़ाकर 512 की थी लेकिन बिजनेस ग्रुप को देखते हुए और टेलीग्राम से प्रतिद्वंदिता में व्हाट्स एप ने ग्रुप में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर बढ़ाने जा रहा है

    WhatsApp Update-
    जाने कैसे होगी यह सुविधा आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध –

    सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें
    अब उसमें एक WhatsApp group बनाएं
    अब ग्रुप में कुछ सदस्यों को जोड़ें
    जोड़ते वक्त ही आपको स्क्रीन पर 1024 लोग जोड़ने की क्षमता दिखा रहा होगा तो बधाई हो आप यह फीचर इस्तेमाल कर सकते है
    यदि अगर आपके अकाउंट में यह फीचर भी आ रहा तो चिंता न करें क्योंकि यह जल्द ही सबके लिए आने वाला है

    WhatsApp upcoming features –

    WhatsApp पर कई फीचर लंबे वक्त से इंतजार में है , जिसमे अवतार, एडिट, वाइस स्टेट्स जैसे फीचर शामिल है और इन सारे फीचर्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है लेकिन देखने वाली बात ये है कि कब तक WhatsApp इन फीचर्स को अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लायेगा

Back to top button