Vindhya Iconic Soldier Award organized by Sneha Event and Managements on 29th

  • स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंटस द्वारा आयोजित ,विंध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान का आयोजन 29 को

    रीवा,मध्यप्रदेश।। स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंटस द्वारा आयोजित ,विंध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान ,का आयोजन आगामी 29 फरवरी माह 2024 में विंध्य की पावन धरा रीवा शहर करने जा रही हैं। स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेटस द्वारा,विंध्य गौरव अवॉर्ड के 3 वर्ष मुंबई में सफ़लआयोजन के बाद एक बार फ़िर से अपने जन्मभूमि पर एक बड़ा आयोजन करने जा रही है।

    Image credit by social Media

    स्नेहा इवेंट द्वारा कई तरह के सामाजिक, सोसल वर्क किए गए है,विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड , पूर्ण रूप से विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड की सीमाओं से 25 उत्कर्ष विभूतियों को समर्पित किया जाएगा। “भारतीय सेना के वीर सपूत “जवान जो शहीद हुए हैं, उनके, परिवार को यह सम्मान समर्पित किया जाएगा,साथ में एक सहयोग राशि भी संस्था द्वारा प्रदान की जायेगी,।। जिन्होंने अपना बेटा, पति,या पिता खोया है।

    Image credit by social media

    इसका registation official website में किया जायेगा , इसका लिंक सोसल मीडिया पर पोस्ट की जायेगी,।इनका किया जाएगा सम्मान जिन्होने अपना समर्पण,शिक्षा ,स्वस्थ , भारतीय सेना, माउंट एवरेस्ट विजेता, सामाजिक संस्था, खेल ,समाजसेवा ,सिनेमा इंटरटेनमेंट,सांस्कृतिक ,रियल इस्टेट, राजनिति,उद्योग जगत, आदि कई तरह की कैटेगरी रहेगी।

    https://forms.gle/BGkZB6jvpKQy54CB8

    ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Back to top button