UTTARPRADESH

  • बचपन से था लड़का बनने का शौक अब जाकर कराया लिंग परिवर्तन बनी शालिनी से शानू

    कहते हैं विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है की आज विज्ञान के लिए कुछ भी असंभव नहीं, आज विज्ञान के माध्यम से व्यक्ति अपना लिंग भी परिवर्तित कर सकता है, स्त्री पुरुष बन सकती है और पुरुष स्त्री बन सकता है.ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के इटावा में जहां 28 वर्षीय युवती ने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है, युवती अब लिंग परिवर्तन करवाकर युवक बन गई है.

     बचपन से था लड़का बनने का शौक अब जाकर कराया लिंग परिवर्तन बनी शालिनी से शानू

     

    उसने अपना नाम बदलकर शालिनी से शानू शुक्ला रख लिया है, शानू काफी समय से अपना जेंडर चेंज करवाना चाह रही थी, परंतु उसके परिवार वालों ने उसे इजाजत नहीं दी थी, लेकिन बड़े भाई की मौत के बाद, शालिनी के परिवार वालों ने उसे इसकी इजाजत दे दी.

     

    कई मेडिकल प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद शालिनी की यह इच्छा पूरी हुई, बता दे शालिनी जेंडर डिस्फोरिया की शिकार थी इसीलिए बचपन से ही उन्हें लड़कों की तरह रहना पसंद था, इसलिए अब जाकर वो शालिनी से शानू शुक्ला बन गई है।

  • यूपीः क्लासरूम में बच्चों से हाथ दबवाती दिखीं शिक्षिका, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई सरकार, किया निलंबित

    उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक सरकारी स्कूल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शिक्षिका आराम फरमाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह कुर्सी पर बैठी एक छात्र से अपना हाथ भी दबवा रही हैं। क्लास के दौरान मैडम साहिबा के आराम फरमाने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसको पोस्ट कर दिया।

    यह मामला बावन विकास खंड के प्राथमिक स्कूल पोखरी का है। वीडियो में शिक्षिका कुर्सी पर बैठकर पानी पी रही है और बच्चे से अपने हाथ दबवा रही है। वह छात्र को दिशा निर्देश भी दे रही है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और शुरुआती जांच के आधार पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

    शिक्षिका का आराम फरमाते यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। कुछ लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उनकी शिक्षा नीति पर सवाल उठा रहे हैं। तो कुछ इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि यह महिला आरक्षण कोटे से शिक्षक बनी है। वहीं, कुछ यूजर्स ने टीचर के इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट किए हैं

    ।दिनेश कैन नाम के एक यूजर ने कहा कि वाह योगी जी की उत्तर प्रदेश शिक्षा नीति। वहीं, विकाश जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि पक्का आरक्षण से टीचन बनी हैं। एक लौते योगी जी किधर किधर नजर रखें।

    एलसी मौर्या नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, “बिल्कुल गलत यह निश्चित ही सत्ताधारी या सत्ताधीसी के परिवार से है। वहीं सामन्तवादी सोच झलक रही है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए कब तक आरक्षण को कोसते रहोगे।” यशवर्धन दीक्षित नाम के एक यूजर ने कहा, “इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पता करिए, निश्चित ही इनके घर के लोग सत्ताधारी पार्टी के करीब होगे। ऐसे लोग सरकारी सिस्टम में आकर उसको बर्बाद कर रहे हैं। यह लोग अभिजात्य वर्ग के हैं। यह व्यापारी और कारपोरेट घराने के हैं। यह अधिकारियों के नजदीकी हैं इनके दिमाग में सामंतवाद चलता है।”

    वहीं, अर्पित आलोक मिश्र नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हो सकता हो सदाचार की क्लास रही हो, गुरू की सेवा सिखा रही हों। इसके अलावा, Aye Himanसू नाम के एक यूजर ने कहा, “ऐसे तो कक्षा तीसरी या चौथी में मैंने भी मैडम को पंखा किया है। पहले पर्यावरण की किताब से कर रहा था तो मैडम बोलती है संस्कृत की किताब से करो पतली है, अच्छी हवा आएगी।”

  • स्कूल से लौट रही टीचर को लिफ्ट देकर किया रेप, वीडियो भी बनाया; अब धर्म बदल निकाह का दबाव

    शाहजहांपुर में चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की शिक्षिका ने गैर समुदाय के युवक पर दुराचार करने, वीडियो बनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में नामजद मुकदमा चौक कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पांच लोगों को नामजद किया गया है। 

    शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह कांट क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। विद्यालय में गांव का आमिर आता जाता था, इसलिए उसे जानती पहचानती थी। चार मई को अपने स्कूल से किराए वाली गाड़ी से बरेली मोड़ पर उतरी। जैसे ही ई-रिक्शा पर बैठने के लिए बढ़ी। तभी आमिर बिना नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी से आ गया। आमिर ने कहा कि तुम्हें घर छोड़ देंगे। फिर आमिर ने नशा सुंघाकर मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई। होश में आने पर जान से मारने की धमकी दी।

    शिक्षिका का कहना है कि अब आमिर के परिवार वाले धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पता चला है कि आमिर ने उसकी फोटो लगाकर कूटरचित आधार कार्ड भी बनवा लिया है। सभी से जान माल का खतरा बना हुआ है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

  • मीडिया आयोग की मांग को लेकर JCI ने सौंपा केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन

    पत्रकारों पर बढ़ते उत्पीड़न के मामले चिंता का विषय है बनते जा रहे हैं जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।उत्तर प्रदेश के बलिया का मामला हो जहां तीन पत्रकारों को अकारण जेल की सलाखों के पीछे महीनों के लिए डाल दिया गया मध्य प्रदेश के सीधी में पत्रकारों को अर्ध नग्न करके लॉक अप में डाल दिया गया इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के महाराजगंज थाने में एक पत्रकार चंदन जायसवाल को निर्वस्त्र करके रात के अंधेरे में टॉर्च दिखा दिखा कर के वीडियो बनाकर वायरल किया गया उक्त सभी बातें चौथे स्तंभ को घायल करने के लिए जहां एक तरफ पर्याप्त है वही पत्रकारों के प्रति नौकरशाहों के रवैया को प्रदर्शित करती हैं। वैसे नौकरशाहों माफियाओं एवं खाकी खादी का यूं विचलित होना बताता है कि यह लोग पत्रकारों से और अपनी काली सच्चाई से कितने भयभीत हैं। पत्रकार प्रोटक्शन कानून, पत्रकार आयोग एवं पत्रकारों के हित के लिए विभिन्न मांगो

    को लेकर एक ज्ञापन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) के पदाधिकारियों ने फतेहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को एक ज्ञापन सौंपते हुए उनसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाने की मांग की जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि आपका यह ज्ञापन मैं माननीय प्रधान मंत्री तक पहुंचा दूंगी और मुझसे जो सहयोग बन सकेगा मैं खुले दिल से आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूंगी ।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजा अवस्थी जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजि.) के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ आर सी श्रीवास्तव, मोहित दुबे, तान्या उत्तम, रवि प्रजापति ,प्रिया सिंह, सरोज निषाद ,कलीम अहमद, सुजीत तिवारी, संदीप निषाद सनी सहित कई पत्रकार एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • मांग भराई की रस्म के समय चीख पड़ी दुल्हन, मंडप के नीचे दूल्हे का हाथ देख कर किया शादी से इनकार, जानें पूरा मामला

    यूपी के आगरा में शादी की सभी रस्मे पूरी होने के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया। दुल्हन का यह फैसला सुनकर दोनों पक्ष के लोग सकते में पड़ गए। किसी को पता नहीं था कि दुल्हन ने अचानक से ऐसा फैसला क्यों ले लिया। मामला शनिवार का है। जैतपुर कस्बे के एक मैरिज होम में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बारातियों का जोरदार स्वागत किया। लड़की वालों ने बारातियों की खूब आवभगत की। इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ।

    शांति पूर्वक जयमाल निपटने के बाद दूल्हा और दुल्हन सात फेरे लेने के लिए मंडप के नीचे पहुंचे। यहां दुल्हन की मांग भराई की रस्म शुरू हुई। दूल्हा जैसे ही दुल्हन मांग भरने के लिए बढ़ा तो दुल्हन की चीख निकल पड़ी। दुल्हन ने दूल्हे के हाथ को देखकर भड़क गई। इसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला थाने से लेकर पंचायत तक पहुंचा लेकिन बात नहीं बन पाई। बारात को बैरंग लौटना पड़ा। 

    गाजियाबाद के भूपपुरा कुटी के युवक का रिश्ता जैतपुर की युवती से तय हुआ था। शनिवार की शाम जैतपुर में बारात आयी थी। शादी की रश्में हुई। जयमाला का कार्यक्रम भी धूमधाम से हुआ। बारात की खूब खातिरदारी हुई थी। रात में दूल्हा-दुल्हन ने फेरे भी ले लिए। विदाई से पहले दुल्हन की मांग भराई की रश्म हो रही थी। जैसे ही मांग भरने के लिए दूल्हे ने हाथ में सिंदूर लिया। दूल्हे की एक हाथ की कटी हुई तर्जनी उंगली पर दुल्हन की नजर पड़ गयी। उसने शादी से इनकार कर दिया।

    वर पक्ष की ओर से सफाई दी गई कि बिजली के करंट से दूल्हे की उंगली कट गई थी। वर और कन्या पक्ष के समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी तो दूल्हा पक्ष जैतपुर थाने पहुंच गया। सुलह के लिए दोनों पक्षों के बीच पंचायतों का दौर हुआ लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दुल्हन ने किसी की नहीं मानी। आखिरकार वर पक्ष बारात बैरंग लेकर लौट गया। इस संबंध में एसओ जैतपुर मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी लेकिन दूल्हे की उंगली कटी होने की वजह से पंचायत में सुलह नहीं हो सकी और बारात वापस लौट गई।

  • रातभर इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची बारात तो लड़की वालों ने किया फोन, जवाब सुनकर दुल्हन ने दे डाली आत्महत्या की धमकी 

    यूपी के लखीमपुर खीरी में शादी-बारात का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को यहां लड़के वालों को बारात लेकर आना था, लेकिन देर रात तक लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे। लड़की भी अपने दूल्हे को देखने के लिए बेताब थी। लड़की वालों ने बारात के स्वागत के लिए खासे इंतजाम कर रखे थे। पूरी रात लड़की वालों ने बारात का इंतजार किया लेकिन बारात नहीं पहुंची। सुबह तड़के तीन बजे बारात न पहुंचने का लड़की के पिता को कारण पता चला तो पैरों तले से मानो जमीन की खिसक गई हो। लड़के वालों का जवाब सुनकर दुल्हन ने भी आत्महत्या कर धमकी दे डाली। अगले दिन सुबह जाकर पिता ने थाने में लड़के पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

    मामला मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चुरईपुरवा गांव का है। यहां के रहने वाले अनिल कुमार पाल ने अपनी पुत्री का विवाह मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बसबिरवा गांव से तय की थी। 21 अप्रैल को अनिल के घर बारात आनी थी। रात तीन बजे तक इंतजार करने के बाद मालूम हुआ कि दहेज में तय किये गए चार लाख रुपए पूरे न पहुंचने के कारण लड़के पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। मजबूर होकर शुक्रवार को लड़की का पिता पुलिस चौकी फत्तेपुर पहुंचा। जहां उसने मामले की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी फत्तेपुर नवीन द्विवेदी ने बताया कि लड़के पक्ष को बुलवाया गया है। दोनों पक्षों के आमने सामने होने के बाद जैसा होगा कार्रवाई की जाएगी।

    दहेज में आल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख मांग रहे लड़के वाले

    लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के पक्ष की ओर से की गई सारी डिमांड को पूरा किया गया था, लेकिन उनकी ओर से ऐन वक्त पर ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख रुपये की मांग और कर दी गई। ऐसे में उन्होंने जल्द ही इसका इंतजाम करने की भी बात कही। लड़के वाले लड़क पक्ष के लोगों को बारात लाने को लेकर देर रात तक गुमराह करते रहे। लड़की के पिता का आरोप है कि जब बारात की देरी का कारण पूछा गया तो उधर से जवाब में बारात लेकर आ रहे हैं का ही जवाब मिलता गया।

    दुल्हन बोली कर लूंगी आत्महत्या

    देर रात तक बारात का इंतजार करने के बाद जब दूल्हा नहीं पहुंचा तो दुल्हन भी परेशान हो उठी। दुल्हन को जब बारात न आने का असली कारण पता चला तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। उसका कहना था कि लड़के वाले तीन लाख रुपये, ऑल्टो कार और ट्रैक्टर मांग रहे थे, लेकिन किसी कारण से इतना इंतजाम नहीं हो पाया तो लड़के वाले उनकी चौखट पर बारात लेकर नहीं आए। अगर वह बारात लेकर नहीं आए तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। 

  • पिनाहट में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाली गई बाबा साहब की शोभायात्रा

    पिनाहट ।रविवार को कस्बा पिनाहट में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयाई मौजूद रहे ।बाबा साहब की शोभायात्रा का जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । वही बैठक में बाबा साहब के बताए हुए पर चलने की प्रेरणा दी।
    जानकारी के अनुसार रविवार को कस्बा पिनाहट में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई ।बाबा साहब अंबेडकर की शोभायात्रा माता श्री चामण देवी प्रांगण से शुरू हुई ।शोभा

    यात्रा शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा नेता नितिन वर्मा निषाद ने बाबा साहब की शोभा यात्रा का फीता काट शुभारंभ किया। नितिन वर्मा निषाद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती उतारी। इसके बाद शोभायात्रा धूमधाम से बैंड बाजों के साथ चांदनी चौक, सदर बाजार ,सब्जी मंडी, राजाखेड़ा रोड ,अंबेडकर चौराहा, नदगवा तिराहा होते हुए भदरौली रोड तक पहुंची। और रामलीला रोड होते हुए ताल की पर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची। अंबेडकर शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।इस दौरान बाबा साहब की आकर्षक झांकी के साथ साथ समाज को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने वाली अद्भुत झांकी भी निकाली गई ।जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इसके बाद अंबेडकर पार्क में शोभायात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर नितिन वर्मा निषाद ,पूर्व चेयरमैन कमल चंद्रवंशी, सतीश चंद जादौन, रामसनेही कौशल ,गोधनलाल वर्मा,राम अवतार सीमेंट वाले,कुलबीर सिंह बघेल,मोनू बांगड़ी, रिंकू बांगड़ी ,मंजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।। रिपोर्टर सभा जीत बर्मा

  • दरिंदगी ; ससुराल से पत्नी को लेकर लौट रहे पति के सामने महिला से गैंगरेप

    मुजफ्फरगनर जिले की नई मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दावत से लौट रहे युवकों ने शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया। मायके से पत्नी को लेकर लौट रहे व्यक्ति को बाग में खींचकर पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था, जबकि बाकी वहां खड़े रहे।

    नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला का मायका भोपा रोड स्थित गांव में है। महिला मंगलवार रात अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी। मखियाली गांव के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। हाईवे के पास स्थित आम के बाग के पास आरोपियों ने दंपति को खींच लिया।

    आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और चार आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया। अन्य छह आरोपी मौके पर मौजूद रहे। शर्मनाक वारदात को अंजाम देकर आरोपी दंपति को धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला ने पति को बंधनमुक्त कराया और गांव लौट गए। बुधवार शाम को घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने देर रात दबिश देकर सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

    एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया, महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    गिरफ्तार आरोपी 

    • आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी मखियाली
    • उस्मान निवासी मदीना कालोनी
    • सावेज निवासी मदीना कालोनी
    • शाहरुख निवासी दोघट थाना बड़ौत हाल निवासी मखियाली
    • इरशाद निवासी मखियाली
    • जावेद निवासी मखियाली
    • आबिद निवासी मखियाली
    • सादाब निवासी मदीना कालोनी 
    • अन्य दो नाबालिग
  • 24 घंटे में भाजपा नेता समेत छह लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, छह पुलिसकर्मी निलंबित

    प्रयागराज में होली के दिन अल्लापुर, लकड़मंडी, शहराराबाग और नवाबगंज में खूनी खेल खेला गया। भाजपा नेता दुर्गेश चौहान समेत छह लोगों की हत्या से जिला दहल उठा। जार्जटाउन में स्मैक के चक्कर में दो युवकों की हत्या कर दी गई। इस मामले में जार्जटाउन इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए।

    होली के दिन 18 मार्च को शहराराबाग में वेद प्रकाश श्रीवास्तव के घर में घुसे युवकों ने जमकर तांडव किया। बेटे के प्रेम प्रसंग के चक्कर में वेद प्रकाश को सीढ़ी से गिरा दिया जिससे उनकी मौत हो गई। शाम को अल्लापुर में स्मैक के चक्कर में संजय राजपूत की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। संजय के साथी मुंडा ने मौके पर ही राहुल सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी।

    शनिवार को खुल्दाबाद के लकड़मंडी में बवाल हुआ। भाजपा के खुल्दाबाद मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश चौहान का पड़ोसी विनोद चौहान से विवाद हो गया। विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से विनोद की बहन रानी और एक पड़ोसी चिंटू जख्मी हो गया। इस पर भीड़ ने दुर्गेश की हत्या कर दी। शनिवार शाम को नवाबगंज के पटना उपरहार गांव में प्रॉपर्टी के विवाद में किसान राम नरेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

    इन पर हुई कार्रवाई
    – जार्जटाउन इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह
    – अल्लापुर चौकी इंचार्ज मो. अबू तालिब जैदी
    – सिपाही जितेंद्र यादव 
    – सिपाही मनीष सिंह 
    – सिपाही अजय पासवान
    – सिपाही श्यामजी यादव 

  • प्रेमिका के परिजनों की फटकार पर प्रेमी ने लगाई फांसी, 12 घंटे बाद किशोरी ने भी जान दी

    देवरिया में प्रेम प्रसंग के विरोध में एक युगल ने फांसी लगा ली। पहले प्रेमी ने जान दी फिर उसके करीब 12 घंटे बाद करीब 14 वर्षीय किशोरी ने भी पंखे की कुण्डी से लटक कर खुदकुशी कर ली। बरियारपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

    जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर गांव का रहने वाला दुर्गेश राजभर (20) पुत्र स्व.बद्री राजभरएक युवक अपने माता-पिता के निधन के बाद पड़ोस के एक गांव में एक व्यक्ति के घर रह रहा था।

    बताया जा रहा है कि उसका पड़ोस की किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बारे में किशोरी के परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने रोष जताया और युवक को भला-बुरा कहा। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार को पंखे की कुंडी से मफलर के सहारे फांसी लगा ली।

    लोगों ने युवक का शव नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत के बारे में किशोरी को जानकारी हुई तो उसने भी गुरुवार की सुबह अपने घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

    सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी कपिलमुनि सिंह ने कहा कि एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दी थी। युवक के घर के पास में रहने वाली एक किशोरी ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही दोनों की मौत का कारण पता चल सकेगा। तफ्तीश की जा रही है।

Back to top button