Trailer release of producer Ratnakar Kumar and Sanjay Pandey’s Bhojpuri film Pankh.

  • निर्माता रत्नाकर कुमार और संजय पांडे की भोजपुरी फिल्म पंख का ट्रेलर रिलीज

    वर्ल्डवाइड चैनल एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म पंख का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हो चुका है। जिसमें अभिनेता संजय पांडे, अभिनेत्री माही श्रीवास्तव, श्वेता म्हारा, आयशा कश्यप, विनोद मिश्रा, रोहित सिंह (मटरू) को मुख्य रूप से दिखाया गया। जो अपने अपने सपनो को पूरा करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में वाराणसी के पंडित संजय पांडे को दिखाया गया है जो अपनी पंडिताई से दो वक्त की रोटी का जुटाने के लिए जूझ रहे होते हैं।

    निर्माता रत्नाकर कुमार और संजय पांडे की भोजपुरी फिल्म पंख का ट्रेलर रिलीज
    Image credit by social Media

    जिसकी पत्नी उनको ताना मरते हुए नजर आती है। इसके बाद श्वेता म्हारा की एंट्री होती है, जो एक मीडिल क्लास घर की बेटी है, जो एक महत्वाकांक्षी लड़की की भूमिका में है। जिसके घर में नियम और कायदे कानून से श्वेता तो श्वेता उसकी दोस्त भी परेशान दिखती है। वही रोहित सिंह (मटरू ) विदेश जाकर खूब पैसा कमाना चाहते हैं। इसके बाद ट्रेलर में माही श्रीवास्तव और आयशा कश्यप दो बहनें दिखाई गई है। जो दुबई जा रही है। ये सभी किरदार अपनी अपनी मजबूर और महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए दुबई जाते हैं। इसके बाद विदेश में इनको क्या क्या काम करना पड़ता है और किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है इसी की कहानी है पंख। वही इन सभी में से कौन सफल होता है और कौन असफल होता है। इसे देखने के लिए आपको फिल्म का ट्रेलर देखना होगा जिसमें आपको पता चलेगा कि ये सभी किरदार क्या हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

    फिल्म के ट्रेलर को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा है कि मैं भोजपुरी मनोरंजन उद्योग को फलते-फूलते देखकर रोमांचित हूं।हमारी फिल्म पंख ट्रेलर आज रिलीज किया गया है। जिसमें हर कलाकार को जगह दी गई है। फिल्म आपको देखने में मजा आने वाला है क्योंकि इसमें आपको कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का तगड़ा डोस देखने को मिलेगा।

    अभिनेता संजय पांडे ने कहा कि ये फ़िल्म मेरे दिल के तहत करीब है क्योंकि इस फिल्म का किरदार बहुत ही शानदार है जो अजने लिए नही बल्कि अपनी बेटी के लिए पैसा कमाना चाहता है और पत्नी के तानों का जवाब देना चाहता है। आप सब से अपील है कि ट्रेलर को ज्यादा से ज्यादा अपना प्यार दे।

    भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म उद्योग जगत में काम करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। ‘पंख’ जैसी फिल्म में योगदान करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मुझे उम्मीद है कि ट्रेलर आपको बहुत पसंद आने वाला है।

    निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि हमने फ़िल्म को देश से लेकर विदेश तक फिल्माया है, जिसे शूट करते समय मुझे बहुत मजा आया था। कहानी एक दम हटके है, जो आपको एक अलग किक देंगी।

    फ़िल्म पंख में संजय पांडे, श्वेता महरा, माही श्रीवास्तव, आयशा कश्यप, विनोद मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, सुबोध सेठ, संजीव मिश्रा, यादविंदर यादव, श्वेता वर्मा, विजया सिंह, शिखा चौबे, अवनी गिरी, रानी जयसवाल, अखिलेश शुक्ला, अमरेश आनंद त्रिपथ, जुबैर शाह, योगेश पांडे, राजेश गिरी हैं।वर्ल्डवाइड चैनल एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार है। इसके सह-निर्माता निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं, वही निर्देशक पराग पाटिल हैं। इस फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर है।

    फिल्म के लेखक धर्मेन्द्र सिंह, सह-निदेशक अमरेश आनंद त्रिपाठी, चिराग दत्त, डीओपी राकेश रोशन सिंह (आर.आर.प्रिंस), सेकेंड डीओपी सूरज यादव, बिज़नेस हेड मुखिया इमरोज अख्तर, कार्यकारी निर्माता राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, संगीत आर्या शर्मा, एडिटर प्रवीण एस राय, कोरियोग्राफर गोल्डी, स्वर्गीय बॉबी, बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव, आर्ट डायरेक्टर राजा शर्मा, टीजर और ट्रेलर विकास पवार, ट्रेलर डीआई रोहित सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, आई फोकस, एस फाइव स्टूडियो, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान, स्टिल फोटो हेमांग वेग (दुबई), दिनेश कुमार जयसवाल,प्रोडक्शन टीम जुबेर साह, सोनू खान, विनायक तिवारी, मनोज पांडे हैं। इस फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं

Back to top button