the dead body was identified by the tattoo of a trident on the body.

  • Satna News :युवक की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर ले गए हत्यारे, शरीर पर त्रिशूल के टैटू से शव की हुई पहचान

    Satna News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक की हत्या करने के बाद हमलावर ने बर्बरता से उसका सर काट ले गए और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।जानकारी अनुसार अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरा गांव में मिले सिरकटे शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृत युवक के दाहिने हाथ पर बने त्रिशूल के टैटू से उसकी पहचान करने में मदद मिली।

    Image credit by social media

    पुलिस ने पहचान 23 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी पिता रामचरित के रूप में की। वह रीवा के बनकुइया रोड जेरुका का रहने वाला था। अज्ञात हत्यारे धारदार हथियार से शैलेंद्र की हत्या कर उसका सिर काट ले गए हैं।पुलिस को गुरुवार देर शाम बगीचे की झाड़ियों में उसका शव मिला था। पुलिस उस वक्त हैरान रह गई थी जब उसके शरीर से सिर गायब मिला। शुक्रवार को भी पुलिस ने शव मिलने के स्थान से लेकर आसपास का 500 सौ मीटर इलाका छान मारा लेकिन सिर नहीं मिला।


    इसे भी पढ़े – Shivpuri Crime News: वोटिंग के बाद खूनी बवाल, कार में एक जला, दो को गोली, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद


    पुलिस ने बताया कि इस वारदात के पीछे क्या मामला है अभी सब कुछ पर्दे के पीछे है। हालांकि जिस वीभत्स तरीके से युवक की हत्या की गई उससे मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। पूरा मामला संदेहियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा। साइबर सेल की टरम को जांच में लगाया गया है।


    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


    परिजनों के जानकारी अनुसार मृतक शैलेंद्र बुधवार 15 नवम्बर को कुछ साथियों के साथ घर से निकला था। इसके बाद बाद वापस नहीं लौटा। 16 नवम्बर को इसका सिर कटा शव ककरा में पावर हाउस के पास बगीचे में मिला है। पुलिस इसके साथियों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। शव अमरपाटन अस्पताल की मर्चुरी में रखा है। टीआइ आदित्य सेन ने बताया कि सिर समेत युवक के साथियों की तलाश की जा रही है।

Back to top button