the crazy husband beat his wife mercilessly

  • Maihar News :दहेज में नही मिली मोटरसाइकिल तो पत्नी के साथ सिरफिरे पति ने की बेदम पिटाई

    मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक लालची पति ने दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पत्नी की बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़िता पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

    दहेज में नही मिली मोटरसाइकिल तो पत्नी के साथ सिरफिरे पति ने की बेदम पिटाई
    दहेज में नही मिली मोटरसाइकिल तो पत्नी के साथ सिरफिरे पति ने की बेदम पिटाई – Satna Times

    दरअसल मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी में नवविवाहित महिला के साथ उसके पति ने बेदम पिटाई का मामला सामने आया है, जहाँ पीड़ित पत्नी सविता साकेत ने आरोप लगाते हुए बताया उसका पति कृष्ण कुमार गले मे बेल्ट के पट्टे से बांधकर जान लेने का भी प्रयास करता है, पत्नी का आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल ने मिलने के चलते पति आए दिन पिटाई करता है।जिसके बाद पीड़िता ने देहात थाने में पहुचकर शिकायत दर्ज करवाई है।



    मोटरसाइकिल नही मिली तो कर दी मारपीट

    पीड़ित महिला सविता साकेत ने मैहर के थाना देहात में शिकायत दर्ज करवाई है, मामले में सविता साकेत ने बताया कि मेरा पति कृष्ण कुमार आये दिन दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता है, और कहता है तुम्हारे पिता ने दहेज में गाड़ी नही दी है, पीड़िता ने कहा की इसकी शिकायत हमने पहले भी की है फिर भी उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है, पीड़िता ने कहा कि मेरा पति आये दिन जान से मारने की धमकी भी देता है।

    जांच में जुटी पुलिस

    वही थाना देहात पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Back to top button